तेवतिया के तेवरों से अहमदाबाद की रोमांचक जीत

गुजरात ने पंजाब के खिलाफ आखिरी ओवर में बनाए 19 रन
राहुल तेवतिया ने दो छक्के लगाकर दिलाई जीत
मुम्बई।
गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है। आईपीएल 2022 के 16वें मैच में गुजरात ने आखिरी ओवर में 19 रन बनाकर सीजन की लगातार तीसरी जीत दर्ज की। हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात की टीम ने पंजाब के 190 रन के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। जीत के साथ टाइटंस की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 96 रन बनाए तो वहीं राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों में दो छक्के लगाकर मैच खत्म किया। 
पंजाब के 190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मैथ्यू वेड छह रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद शुभमन गिल और डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई और टीम के स्कोर को 133 तक ले गए। लेकिन सुदर्शन 30 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या ने मिलकर पारी को संभाला और 33 रनों की साझेदारी की। इस दौरान गिल ने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
गुजरात की टीम एक समय आसान जीत की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन रबाडा ने गिल को 96 के स्कोर पर आउट किया। इसके दो रन बाद हार्दिक भी रनआउट हो गए। गुजरात की टीम को आखिरी छह गेंदों में 19 बनाने थे। मिलर ने एक चौका लगाया। एक रन वाइड से बने और दो सिंगल से निकले। अंतिम की दो गेंदों में 12 रन की जरुरत थी, जिसे तेवतिया ने दो छक्के के साथ हासिल कर लिया। 
इससे पहले मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में कप्तान मयंक अग्रवाल (5) का विकेट गंवा दिया। इसे कुछ ही देर बार सीजन का पहला मैच खेल रहे जॉनी बेयरस्टो भी कुछ खास नहीं कर पाए और आठ रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की। धवन 30 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जितेश शर्मा ने कुछ तेज तर्रार शॉट खेले लेकिन वह भी 11 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। 
दूसरी छोर पर लियाम लिविंगस्टोन ने तेजी से 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसे बाद वह भी 27 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब ने इसके बाद 32 रन के अंदर अपने छह विकेट गंवा दिए। एक समय वह ऑलआउट होने की कगार पर थी। लेकिन आखिरी के ओवरों में राहुल चाहर (22*) और अर्शदीप सिंह (10*) ने मिलकर 13 गेंदों में 25 रन की अटूट साझेदारी की और टीम के स्कोरको 189 तक पहुंचाया। गुजरात की तरफ से राशिद खान ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके जबकि डेब्यूटेंट दर्शन नालकांडे ने दो विकेट लिए। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स