टी20 वर्ल्ड कप में खली थी नटराजन कमीः रवि शास्त्री
नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन पिछले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए थे। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान नटराजन ने काफी प्रभावित किया था। उसके बाद घुटने की सर्जरी के कारण वे लम्बे समय तक नहीं खेल पाए। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नटराजन की कमी खली थी।
शास्त्री ने सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच हुए मैच के बाद ईएसपीएनक्रिकइंफो के ‘टी20 टाइम आउट’ कार्यक्रम में डेथ ओवरों में नटराजन की गेंदबाजी की तारीफ की। शास्त्री ने कहा, ‘‘इस गेंदबाज की वापसी से मैं बेहद खुश हूं। वर्ल्ड कप के दौरान हमें उनकी कमी खली थी। अगर वे फिट होते तो जरूर टूर्नामेंट में खेलते।’’ टीम इंडिया वर्ल्ड कप के ग्रुप राउंड में ही बाहर हो गई थी।
भारत के पूर्व कोच ने कहा, ‘‘इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान नटराजन चोटिल हो गए थे। इसके बाद वर्ल्ड कप में हमें उनकी कमी खली थी। डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी कमाल की है और पूरी क्षमता के साथ यॉर्कर फेंकते हैं। गेंदबाजी पर उनका नियंत्रण शानदार है। आप जितना सोचते हैं उससे ज्यादा तेजी से वह गेंदबाजी करते हैं।’’
31 साल के नटराजन को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने चार करोड़ रुपये में खरीदा है। उन्होंने 12 महीने के बाद पेशेवर क्रिकेट में शानदार वापसी की है। नटराजन ने लखनऊ के खिलाफ चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए। नटराजन की शानदार गेंदबाजी के बावजूद उनकी टीम 12 रनों से मैच हार गई थी। 2021-21 में नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था। उस दौरान शास्त्री टीम इंडिया के कोच थे।
नटराजन के डेब्यू पर शास्त्री ने कहा कि टीम के लिए वह काफी भाग्यशाली रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हमने उसे जिस भी मैच के लिए उन्हें चुना उसमें टीम को जीत हासिल हुई। उन्होंने टी20 में डेब्यू किया तो हम जीते। इसके बाद उनके पहले टेस्ट में हम जीते थे।’’ नटराजन अब चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ एक्शन में दिखेंगे। उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद नौ अप्रैल को गत चैंपियन के खिलाफ खेलेगी।