ऑस्ट्रेलिया ने टी20 में पाकिस्तान को तीन विकेट से हराया
फिंच और स्टोइनिस का शानदार प्रदर्शन
लाहौर। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच लाहौर में खेला गया एकमात्र टी20 मैच कंगारू टीम के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच तीन विकेट से जीतकर अपना पाकिस्तान दौरा समाप्त किया। कंगारू टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची थी और यह दौरा ऑस्ट्रेलिया के लिए सफल रहा।
पहले टेस्ट और फिर टी-20 सीरीज जीतकर कंगारू टीम ने इस दौरे को यादगार बनाया। हालांकि, वनडे सीरीज में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आखिरी टी20 मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने पांच गेंद शेष रहते सात विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया। अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे। इससे आईपीएल का रोमांच और ज्यादा बढ़ जाएगा। कोलकाता और लखनऊ जैसी टीमों के लिए अच्छी खबर यह है कि उनके साथ जुड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लय में हैं।
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रिजवान और बाबर ने पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। रिजवान 23 रन बनाकर ग्रीन का शिकार बने। इसके बाद फखर जमान और इफित्कार अहमद भी कुछ खास नहीं कर सके। खुशदिल ने 24 रन बनाए, लेकिन पाकिस्तान की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। इस बीच बाबर आजम ने 46 गेंद पर 66 रन बनाए। अंत में उस्मान कादिर ने छह गेंद में 18 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर आठ विकेट पर 162 रन तक पहुंचाया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने चार और कैमरून ग्रीन ने दो विकेट लिए। एडम जंपा और सीन एबॉट को एक-एक विकेट मिला। 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत ठीक थी और पहले विकेट के लिए फिंच-हेड की जोड़ी ने 40 रन जोड़े। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया भी नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। कप्तान फिंच 55 रन बनाकर आउट हुए। वहीं स्टोइनिस ने नौ गेंद में 23 रन की तूफानी पारी खेली। हेड ने 26, इंग्लिस ने 24 और बेन मैकडरमोट ने 22 रन बनाकर अपनी टीम की जीत तय कर दी। ऑस्ट्रेलिया ने 19.1 ओवर में 163 रन बनाकर तीन विकेट से यह मैच जीत लिया।
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी, उस्मान कादिर और मोहम्मद वासीम जूनियर ने दो-दो विकेट लिए। हरीस रऊफ को एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्तान को दौरे पर पहुंची थी और यह दौरा बहुत हद तक सफल रहा। सात में से तीन मैच कंगारू टीम के नाम रहे। वहीं दो मैच में पाकिस्तान को जीत मिली। दो मैच ड्रॉ रहे। ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट और टी20 सीरीज अपने नाम की। वहीं वनडे सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़ा। अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा बनेंगे। इससे इस लीग का रोमांच और ज्यादा बढ़ेगा।