दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 53 रनों पर समेटा
220 रनों से जीता पहला टेस्ट, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त
डरबन। दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 220 रन के बड़े अंतर से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। डीन एल्गर की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने मेहमान टीम को बुरी तरह से शिकस्त दी। बांग्लादेश की टीम दक्षिण अफ्रीका के 274 रन के जवाब में महज 53 रन पर सिमट गई। यह उसका मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट में दूसरा सबसे कम स्कोर है।
बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 19 ओवर की बल्लेबाजी ही कर पाई और दक्षिण अफ्रीका की स्पिन जोड़ी के आगे ढेर हो गई। केशव महाराज ने 10 ओवर की गेंदबाजी की और 32 रन देकर सात विकेट झटके जबकि साइमन हार्मर ने 9 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए।
डरबन में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 367 रन का स्कोर किया। उसकी तरफ से टेम्बा बवुमा ले सर्वाधिक 93 रन बनाए तो वहीं डीन एल्गर (67) ने भी अर्धशतक लगाया। बांग्लादेश की तरफ से खलील अहमद से चार और मेहीदी हसन मिराज ने तीन विकेट झटके।
बांग्लादेश की टीम ने इसके बाद महमुदूल हसन जॉय के 137 और लिटन दास (41) की पारियों की बदौलत 298 रन बनाए और ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से साइमन हार्मर ने चार और लिजाड विलियम्स ने तीन विकेट झटके।
मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर 69 रनों की बढ़त मिली और फिर दूसरी पारी में टीम डीन एल्गर (64), कीगन पीटरसन (36) और रयान रिकेल्टन (39) की पारियों की बदौलत 204 रन बनाकर आलआउट हुई और बांग्लादेश को 274 रनों का लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत बेहद खराब हुई और उसने चौथे दिन ही आठ रन पर तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद पांचवें और आखिरी दिन केशव महाराज और साइमन हार्मर की फिरकी के आगे बाकी के खिलाड़ियों ने भी घुटने टेक दिए।