ओलम्पिक में क्रिकेट का मकसद वैश्विक पहचान दिलाना: आईसीसी
मेलबर्न। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ज्योफ एलार्डिस ने रविवार को कहा कि ओलम्पिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए आईसीसी की कोशिश का मकसद पैसा कमाना नहीं है बल्कि इस खेल की वैश्विक पहुंच बनाने के लिए इसे ऐसे देशों में ले जाने का है जहां यह लोकप्रिय नहीं है।
बर्मिंघम में 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टी20 क्रिकेट की शुरुआत के बाद आईसीसी इस खेल को ओलम्पिक में शामिल करने के लिए प्रयास कर रहा है। कुआलालंपुर में 1998 के राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की क्रिकेट प्रतियोगिता पहले ही हो चुकी है। एलार्डिस ने एक कार्यक्रम में कहा,‘हमारे कई सदस्यों का मानना है ओलम्पिक खेल के रूप में क्रिकेट को पहचान मिलने से सरकार और राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के साथ जुड़ाव मजबूत होगा। यह सुविधाओं और प्रदर्शन को बेहतर करने के मामले में वास्तव में फायदेमंद होगा।’