अलिसा हीली ने लगाई कीर्तिमानों की झड़ी

महिला विश्व कप फाइनल
क्राइस्टचर्च।
महिला विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज अलिसा हीली ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 138 गेंद में 170 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 26 चौके निकले। अपनी इस पारी में अलिसा ने कई दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। 
हीली की शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच में इंग्लैंड के सामने 356 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। अलिसा के अलावा ऑस्ट्रेलिया की रेचल ने 68 और मूनी ने 62 रन की बेहतरीन पारी खेली। इंग्लैंड के लिए श्रुबसोल ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा कोई दूसरी गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सकी। अलिसा विश्व कप फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने अपने ही देश के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा है। 
विश्व कप फाइनल में सबसे बड़ी पारीः 170 रन, अलिसा हीली 2022, 149 रन, एडम गिलक्रिस्ट 2007, 140 रन, रिकी पोन्टिंग 2003, 138 रन, विवियन रिचर्ड्स 1979।
अलिसा एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज 
किसी एक महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अलिसा हीली ने अपनी साथी खिलाड़ी रेचल हायेन्स का रिकॉर्ड तोड़ा है। रेचल ने इसी साल 497 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अलिसा हीली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने किसी एक विश्व कप में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। 
महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा रनः 509 रन, अलिसा हीली 2022, 497 रन, रेचल हायेंस 2022, 456 रन, डेब्बी हॉकली 1997, 448 रन, लिंडसे हीलर 1988, 446 रन, डेब्बी हॉकली 1988.
विश्व कप फाइनल में सबसे बड़ी साझेदारी 
रेचल हायेंसे के साथ अलिसा ने पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़े। यह किसी भी विश्व कप फाइनल में सबसे बड़ी साझेदारी थी। इसके बाद उन्होंने दूसरे विकेट के लिए भी मूनी के साथ 156 रन की साझेदारी की। अलिसा ने सेमीफाइनल मैच में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 129 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। अलिसा सिर्फ दूसरी महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने विश्व कप फाइनल में शतक लगाया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की रोल्टन ने ही यह कारनामा किया था। 

रिलेटेड पोस्ट्स