मुंबई में ओस बिगाड़ सकती है चेन्नई का खेल
लखनऊ सुपरजाएंट्स से होगा आज मुकाबला
मुम्बई। आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच हारने के बाद चेन्नई और लखनऊ की टीमें आपस में भिड़ेंगी। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें यह मैच जीतकर अंकतालिका में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेंगी। अपने पहले मैच में लखनऊ और चेन्नई दोनों टीमें टॉस हार गई थीं और बाद में गेंदबाजी करते हुए दोनों को हार का सामना भी करना पड़ा था। इस मैच में भी टॉस हारने वाली टीम को मैच भी हार सकती है। आईपीएल 2022 में अब तक राजस्थान ही ऐसी टीम है, जिसने सफलतापूर्वक लक्ष्य का बचाव किया है। बाकी सभी टीमें लक्ष्य का बचाव करते हुए हारी हैं।
बैंगलोर की टीम 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाई थी। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करेगी। ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है। यहां अधिकतर मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही जीते हैं। इस सीजन में इस मैदान पर एक ही मुकाबला खेला गया है। इस मैच में मुंबई की टीम 177 रन बनाने के बावजूद मैच हार गई थी। दिल्ली ने 10 गेंद शेष रहते 179 रन बनाकर मैच जीत लिया था। हालांकि, स्पिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में सही टप्पे पर गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों को भी पिच से मदद मिल सकती है।
गुरुवार के दिन मुंबई में बारिश की कोई संभावना नहीं है। हवा की गति 18 किलोमीटर के आसपास रहेगी। नमी 50 फीसदी के करीब रहने की उम्मीद है। तापमान 25 से 33 डिग्री के करीब रह सकता है। खिलाड़ियों को शुरुआत में ज्यादा गर्मी लगेगी, लेकिन बाद में तापमान कम होगा। दूसरी पारी में ओस गिरने पर बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को परेशानी होगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपरजाएंट्स की संभावित प्लेइंग- 11
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान।
चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग-11
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे।