आज आरसीबी और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होगी भिड़ंत

इंडियन प्रीमियर लीग का छठा मुकाबला
मुम्बई।
आईपीएल का छठा मुकाबला बुधवार (30 मार्च) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार मिली थी। वहीं, कोलकाता ने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस और कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर के सामने अब दूसरे मैच के लिए प्लेइंग-11 चुनने की चुनौती होगी।
पहले मैच में आरसीबी के बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था, लेकिन गेंदबाजों ने निराश किया था। फाफ डुप्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आरसीबी ने 205 रन बनाए थे। गेंदबाजों ने 19वें ओवर में टीम को हरा दिया। जोश हेजलवुड और जेसन बेहरेनडॉर्फ की अनुपस्थिति में एक बार फिर से डेविड विली को मौका दिया जा सकता है।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या डुप्लेसिस टीम के दूसरे मैच में महिपाल लोमरोर को मौका देंगे? गेंदबाजी में आकाश दीप असरदार नहीं दिखे। मोहम्मद सिराज ने भले ही विकेट लिए थे, लेकिन काफी महंगे साबित हुए थे। अब यह देखना होगा कि डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक स्पिनर के लिए डुप्लेसिस एक तेज गेंदबाज को बिठाते हैं या नहीं। उनके पास एक विकल्प यह भी है कि वे स्पिनर शाहबाज अहमद की जगह लोमरोर को प्लेइंग इलेवन शामिल करें।
आरसीबी को गेंदबाजी में सुधार की जरूरत इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि टीम के गेंदबाजों ने 22 अतिरिक्त रन दिए थे। इनमें सिराज ने ही सिर्फ 14 रन अतिरिक्त दिए थे। डुप्लेसिस को अपने गेंदबाजों से कम से कम अतिरिक्त रनों पर अंकुश लगाने की उम्मीद होगी।
कोलकाता नाइटराइडर्स की बात करें तो चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में टीम के लिए सबकुछ अनुकूल रहा था। गेंदबाजों ने पहले शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई को 160 रन के नीचे रोक लिया था और फिर बल्लेबाजों ने रन चेज में शानदार प्रदर्शन किया था। कप्तान अय्यर टीम के दूसरे मैच में बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग-11
फाफ डुप्लेसिस (विकेटकीपर), अनुज रावत, विराट कोहली, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद/महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, डेविड विली, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग-11
वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

रिलेटेड पोस्ट्स