पंजाब की बेंगलूरु पर धमाकेदार जीत

पंजाब ने 19 ओवर में 206 रन चेज किए
शाहरुख और ओडियन ने 50 रनों की साझेदारी कर जीत दिलाई
मुम्बई।
आईपीएल-15 के दूसरे दिन यानि रविवार को दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। डुप्लेसिस (88), कोहली (41) और कार्तिक (32) की पारियों की बदौलत बेंगलुरु ने 206 रन का टारगेट दिया। पंजाब ने 19 ओवर्स में ही ये टारगेट हासिल कर लिया। पंजाब की ओर से धवन और मयंक ने 50 प्लस की ओपनिंग साझेदारी की। बीच में सिराज के पेस अटैक की बदौलत पंजाब लड़खड़ाई, लेकिन आखिरी ओवरों में ओडियन की तूफानी पारी ने उसे जीत तक पहुंचा दिया। मैच में आरसीबी ने 45 एक्स्ट्रा रन दिए। ये आईपीएल इतिहास में किसी भी मैच में दिए गए सबसे ज्यादा अतिरिक्त रन हैं।
बेंगलुरु ने पारी के 17वें ओवर में 3 बार विकेट लेने के मौके गंवाए। ओवर की चौथी गेंद पर अनुज रावत ने डीप एक्स्ट्रा कवर पर ओडियन स्मिथ का आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया। अगली गेंद पर शाहरुख खान ने ड्राइव किया और दो रन के लिए दौड़ पड़े। इसी दौरान ओडियन बाल-बाल रन आउट होते हुए बचे। ओवर की आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे डेविड विली ने शाहरुख खान का कैच छोड़ दिया।
पंजाब के ओडियन स्मिथ ने 8 गेंदों में 312 के स्ट्राइक रेट से 25 रन बनाए। शाहरुख ने 120 के स्ट्राइक रेट से 24 रन जड़े। जीत के हीरो भी यही दोनों रहे, क्योंकि एक वक्त लड़खड़ा चुकी पंजाब की पारी को इन्हीं दोनों बल्लेबाजों ने संभाला और जीत पक्की की। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हुई। शाहरुख ने 20 गेंदों पर नाबाद 24 और ओडियन स्मिथ ने 25 रन की नाबाद पारी खेली।
206 रन का टारगेट चेज करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी रही। पॉवर प्ले में मयंक और धवन ने 10 से ज्यादा के रनरेट से रन बनाए। दोनों ने ओपनिंग विकेट के लिए 71 रन बनाए। मयंक 32 रन और धवन 42 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब की पारी के 14वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने लगातार दो गेंदों पर 2 विकेट चटकाए। ओवर की पहली गेंद पर सिराज ने लगातार बड़ी हिट लगा रहे भानुका राजपक्षे (43) को आउट किया। राजपक्षे का कैच पॉइंट पर शाहबाज अहमद ने पकड़ा। अगली ही गेंद पर सिराज ने आईपीएल डेब्यू कर रहे अण्डर-19 वर्ल्ड कप के हीरो राज बावा (0) को पगबाधा आउट कर मैदान से बाहर भेजा।
फाफ डु प्लेसिस (88) आईपीएल में कैप्टेंसी डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बने। पहले संजू सैमसन (119 VS पंजाब), दूसरे मयंक अग्रवाल (99* VS दिल्ली) और तीसरे श्रेयस अय्यर (93* VS कोलकाता) हैं। अपनी पारी का 65वां रन बनाने के साथ फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल में अपने 3,000 रन भी पूरे कर लिए। आईपीएल में ये उपलब्धि हासिल करने वाले फाफ ओवरऑल 20वें और छठे विदेशी खिलाड़ी बने। तीन हजार रन के रिकॉर्ड के अलावा 4 छक्के लगाने के साथ ही आईपीएल में उनके 100 छक्के भी पूरे हो गए।
पहला विकेट गिरने के बाद कोहली क्रीज पर आए थे। तब कप्तान डु प्लेसिस काफी धीमा खेल रहे थे। लेकिन, कोहली के आते ही उन्होंने गियर चेंज किया और ताबड़तोड़ रन बनाए। उन्होंने कोहली के साथ 61 गेंदों पर 118 रन की साझेदारी की। इसके बाद जब डु प्लेसिस आउट हुए तो दिनेश कार्तिक क्रीज पर आए। कोहली ने आखिरी ओवरों में कार्तिक (32) के साथ 17 गेंदों में 37 रनों की पार्टनरशिप की।
विराट कोहली आईपीएल में किसी एक टीम से 200 पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने। ओवरऑल कोहली रोहित शर्मा (209) के बाद सिर्फ दूसरे प्लेयर हैं, जिन्होंने आईपीएल में 200वीं पारी में बैटिंग की। बता दें कि विराट कोहली 9 साल बाद सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल मैच खेल रहे हैं। उन्होंने 41 रन की पारी खेली। दिनेश कार्तिक ने 228.57 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 38 रन का पारी खेली। कार्तिक डु प्लेसिस के बाद बैटिंग करने आए थे। कार्तिक ने मैदान के हर कोने में जोरदार शॉट्स लगाए। मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने उन्हें 5.50 करोड़ में खरीदा था।

रिलेटेड पोस्ट्स