कुलदीप के कोच को मौके कम मिलने का मलाल

कपिल पांडेय का कहना क्लब क्रिकेट से लौटी धार
खेलपथ संवाद
कानपुर।
किसी खिलाड़ी को यदि कोई नजदीकी तौर पर देखता है तो वह कोई और नहीं बल्कि उसका प्रशिक्षक होता है। उत्तर प्रदेश के फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव के प्रशिक्षक कपिल पांडेय का मानना है कि कुलदीप को कम मौके मिले हैं। अब रोहित शर्मा के टीम इंडिया का कप्तान बनने के बाद उम्मीद है कि उसे अधिक मौके मिलेंगे और वह अपनी काबिलियत जरूर दिखाएगा।
आईपीएल के 15वें सीजन में दिल्ली के लिए खेलते हुए कुलदीप यादव ने कल अपनी शानदार गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस की कमर तोड़ दी। उसने दिल्ली के लिए 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। उसमें मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का भी विकेट शामिल था। दिल्ली कैपिटल्स ने इस साल हुए मेगा ऑक्शन में कुलदीप को दो करोड़ में अपने साथ जोड़ा है।
रविवार को मुंबई के खिलाफ कुलदीप के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उनके कोच कपिल पांडेय ने कहा कि आईपीएल शुरू होने से पहले कुलदीप चोटिल हो गए थे। उसके बाद जब उन्होंने मैदान पर वापसी की तो मैंने उनके लिए अलग से प्लान तैयार किया। गेंदबाजी बेहतर करने के लिए क्लब स्तर के मैच खेलने की योजना बनाई ताकि उन्हें अपनी कमियों पर काम करने का मौका मिले और मैच प्रैक्टिस भी हो सके।
कुलदीप कानपुर के क्लब स्तर के मैच में खेले वहीं, मैंने उनसे बॉल को आगे रखने के लिए कहा था। उन्हें मैने छोटी गेंद न रखने की सलाह दी थी। रविवार को मुंबई के खिलाफ उन्होंने गेंद को आगे रखा, जिससे बैटर को शॉट खेलने का मौका न मिले। रोहित को भी गेंद आगे ही फेंका, जिससे कुलदीप को रोहित का विकेट मिला।
कोच कपिल पांडेय ने आगे कहा कि कुलदीप की गेंदबाजी में कोई कमी नहीं है। वह विकेट टेकर गेंदबाज है। उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। आईपीएल में भी केकेआऱ की टीम ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए, जब प्लेइंग इलेवन में शामिल किया तो उन्हें एक दो ओवर ही गेंदबाजी दी। दिल्ली ने उन पर भरोसा जताया और मौका दिया और उन्होंने खुद को साबित किया। पांडेय मानते हैं कि विराट की कप्तानी में कुलदीप को कम ही मौके मिले। वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। कुलदीप के कोच कपिल पांडे को भरोसा है कि टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा जरूर उन पर भरोसा जताएंगे और टीम में मौका देंगे। अगर कुलदीप को टीम इंडिया से मौका मिलता है तो जरूर आगे भी वह अपने आप को साबित करेंगे। जब भी मौका मिला है, उन्होंने खुद को साबित भी किया है।
कुलदीप के कोच ने कहा कि वह तीनो फॉर्मेट का बेहतर गेंदबाज है। वह न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी जाकर विकेट लेते रहे हैं। वनडे में दो बार हैटट्रिक ले चुके हैं। वहीं, टेस्ट में भी उनका रिकॉर्ड अच्छा है। सात मैचों में उन्हें 26 विकेट मिले हैं।
पांडेय ने कहा कि कुलदीप और अक्षर पटेल की तुलना करना सही नहीं है। अक्षर को जो मौका मिला है, वह घरेलू सीरीज में ही मिले हैं। कुलदीप चाइनामैन गेंदबाज हैं। हां टीम कॉम्बिनेशन के लिए आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा को एक साथ ज्यादा मौके मिले हैं। मैं ये नहीं कहता कि कुलदीप के साथ नाइंसाफी हुई है पर मैं यह जरूर कहूंगा कि उन्हें टीम में नहीं खिलाने के जो भी वजह रही हो, पर उन्हें मौके कम मिले हैं।
मुंबई के खिलाफ पहले मैच में कुलदीप ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए हैं। वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उनके कोच कपिल पांडेय ने कहा कि जिस तरह से कुलदीप ने मुंबई के खिलाफ प्रदर्शन किया है, वैसा प्रदर्शन आईपीएल के आगे के मैचों में भी जारी रहेगा। कुलदीप अपने नए अवतार में नजर आएंगे।

 

रिलेटेड पोस्ट्स