पाकिस्तान की हार से भारत का सपना टूटा
टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान नहीं हासिल कर पाएगी टीम इंडिया
नई दिल्ली। लाहौर टेस्ट में पाकिस्तान की हार के साथ ही भारत के टेस्ट रैकिंग में पहले पायदान पर पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई हैं। अब लंबे समय तक भारत के लिए आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला पायदान हासिल करना मुश्किल होगा। भारत को अगला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है और यह मैच जुलाई के महीने में होगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम लंबे समय तक टेस्ट में पहले नंबर पर बनी रहेगी।
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच ड्रॉ हुए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट 115 रन से जीतकर सीरीज भी 1-0 के अंतर से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मैच ड्रॉ होने पर भी भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर आ सकती थी। वहीं सीरीज में पाकिस्तान के एक मैच जीतने पर भी भारत का टेस्ट में नंबर एक बनना तय था। हालांकि, पाकिस्तान की टीम सीरीज में कोई मैच नहीं जीत सकी और आखिरी मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले पायदान पर बनी हुई है।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले स्थान पर बरकरार है। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच ज्यादा अंतर नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के पास 119 अंक हैं, जबकि भारत के पास 118 अंक हैं। वहीं पाकिस्तान की टीम 93 अंक के साथ छठें पायदान पर मौजूद है। न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है। उसके पास 115 अंक हैं। वहीं इंग्लैंड की टीम चौथे और दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर है।
जुलाई के महीने में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ उसके घरेलू मैदान में एक टेस्ट खेलना है। इस मैच में भारत की जीत मुश्किल होगी। क्योंकि, इंग्लैंड को घेरलू हालातों का फायदा मिलेगा और जो रूट की नई नवेली टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार लय में दिख रही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में टेस्ट सीरीज खेलनी है। दो मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए श्रीलंका को हराना थोड़ा आसान होगा।