महिला विश्व कप में भारत की मुश्किलें बढ़ीं
अब हर हाल में आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से जीतना होगा
इंग्लैंड का रन रेट भारत और वेस्टइंडीज से बेहतर
हैमिल्टन। महिला विश्व कप में भारत के सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। अब भारत को सेमीफाइनल में एंट्री के लिए अपना आखिरी लीग मैच साउथ अफ्रीका के साथ जीतना ही होगा। गुरुवार को खेले गए पहले लीग मैच में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच बारिश की वजह से मैच ड्रा रहा वहीं इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया।
वेस्टइंडीज के साथ बारिश की वजह से ड्रॉ के बाद साउथ अफ्रीका को 1 पॉइंट मिला है। 6 मैचों के बाद 9 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है वहीं ऑस्ट्रेलिया 6 मैचों के बाद 12 पॉइंट के साथ टॉप पर पहुंचकर पहले ही सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। अब दोनों के एक-एक मैच बाकी हैं। ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश के साथ, जबकि साउथ अफ्रीका का भारत के साथ मैच होना बाकी है।
अब तीसरे और चौथे स्थान के लिए भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होड़ है वहीं न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान सेमीफाइनल के होड़ बाहर हो चुके हैं। इंग्लैंड और भारत को एक-एक मैच खेलना है, जबकि वेस्टइंडीज के लीग मैच खत्म हो चुके हैं। साउथ अफ्रीका के साथ ड्रॉ के बाद वेस्टइंडीज के भी 7 मैचों में 7 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि इंग्लैंड भी पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है वहीं भारत पाचवें स्थान पर है।
इंग्लैंड का रन रेट भारत और वेस्टइंडीज से बेहतर है। 7 मैचों के बाद वेस्टइंडीज का रनरेट -0.885 है वहीं 6 मैचों के बाद इंग्लैंड का रनरेट 0.778 है, जबकि भारत का 0.768 है। इंग्लैंड का मैच बांग्लादेश के साथ है। ऐसे में बांग्लादेश से इंग्लैंड मैच जीत जाता है, तो वह आसानी से पहुंच जाएगा। अगर बांग्लादेश से हारता है और भारत को भी साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ता है, तो रनरेट के हिसाब से तीसरे और चौथे स्थान का फैसला होगा। ऐसे में भारत के लिए मुश्किल पैदा हो सकती है।
वहीं न्यूजीलैंड के 6 मैचों के बाद 4 अंक हैं, जबकि बांग्लादेश के 5 मैचों के बाद 2 अंक हैं और पाकिस्तान के 6 मैचों के बाद 4 अंक हैं। गुरूवार को खेले गए मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया। क्राइस्टचर्च में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम 41.3 ओवर में महज 105 रनों पर ढेर हो गई, जवाब में इंग्लैंड ने 19.2 ओवर में ही एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओपनर डैनियली व्याट को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। व्याट ने 11 चौकों की मदद से 68 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए। कप्तान हीदर नाइट ने 36 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए।