पाक को पीटकर भारत से आगे पहुंचा इंग्लैंड

महिला विश्व कप
क्राइस्टचर्च।
गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज डैनी वायट की आक्रामक अर्धशतकीय पारी की मदद से मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड ने बृहस्पतिवार को यहां पाकिस्तान को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखीं। 
इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 41.5 ओवर में 105 रन पर ढेर कर दिया और फिर 19.2 ओवर में एक विकेट पर 107 रन बनाकर 184 गेंदें शेष रहते हुए जीत दर्ज की। इस जीत से इंग्लैंड के छह मैचों में छह अंक हो गये हैं। बड़ी जीत दर्ज करने से उसके नेट रन रेट में भी सुधार हुआ, जिससे वह भारत से आगे चौथे स्थान पर पहुंचने में सफल रहा। भारत के भी छह मैचों में छह अंक हैं। इंग्लैंड को इस मैच में हर हाल में जीत की दरकार थी। 
दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में
दक्षिण अफ्रीका ने बृहस्पतिवार को वेलिंगटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ लीग चरण का मैच बारिश के कारण रद्द होने से आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की। दोनों टीमों को मैच रद्द होने से एक-एक अंक मिला। इससे दक्षिण अफ्रीका के छह मैचों में नौ अंक हो गये हैं और वह आस्ट्रेलिया के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गयी है। वेस्टइंडीज सात मैचों में सात अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

रिलेटेड पोस्ट्स