धोनी ने रविन्द्र जडेजा को सौंपी चेन्नई की कप्तानी
आईपीएल शुरू होने से दो दिन पहले सीएसके में बड़ा बदलाव
मुंबई। आईपीएल शुरू होने से दो दिन पहले बृहस्पतिवार को महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी अपने विश्वसनीय रविंद्र जडेजा को सौंप दी। सीएसके की 12 सत्र तक अगुवाई करने, उसे चार खिताब दिलाने और पांच बार उप विजेता बनाने वाले धोनी 2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत से ही इस टीम के कप्तान रहे।
इस बीच केवल दो साल उन्होंने सीएसके की अगुवाई नहीं की, क्योंकि तब स्पॉट फिक्सिंग मामले के कारण टीम पर प्रतिबंध लगा था। धोनी के अलावा सुरेश रैना भी सीएसके की कप्तानी कर चुके हैं। सीएसके ने यहां जारी बयान में कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी ने टीम का नेतृत्व करने के लिए रविंद्र जडेजा को चुना है। जडेजा 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न अंग रहे हैं और वह इसका नेतृत्व करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी होंगे। धोनी इस सत्र में और उसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे।’ 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले धोनी की अगुवाई में सीएसके ने पिछले साल अपना चौथा खिताब जीता था।
एमएस का आखिरी सत्र!
सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा, ‘यदि धोनी ने फैसला किया है तो यह टीम के सर्वश्रेष्ठ हित में होगा। वह हमारे लिए मार्गदर्शक रहे हैं और मार्गदर्शक बने रहेंगे।’ विश्वनाथन से पूछा गया कि क्या 2022 एमएस धोनी का अंतिम सत्र होगा, उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह उनका आखिरी सत्र होगा। जब तक वह फिट हैं, हम चाहते हैं कि वह खेलें।’