टीम इंडिया 5 साल बाद श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर सकती है

देश में लगातार 15वीं सीरीज जीतने का भी मौका
बेंगलूरु।
बेंगलुरु में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका के सामने 447 रन का टारगेट रखा है। जवाब में श्रीलंका ने दूसरे दिन स्टम्प्स तक एक विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 10 और कुसल मेंडिस 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय गेंदबाजों के इस टेस्ट में प्रदर्शन को देखते हुए बहुत संभव है कि भारत आज तीसरे दिन ही मैच अपने नाम कर ले।
अगर टीम इंडिया श्रीलंका को ऑलआउट कर लेती है तो वो तीसरी बार श्रीलंकाई टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी। इससे पहले 1993-94 और 2017 में भारतीय टीम ये कारनामा कर चुकी है। टीम इंडिया अगर श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतती है; जिसकी बहुत अधिक उम्मीद है, तो घरेलू मैदानों पर यह भारत की लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी। भारत ने पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी। उस समय महेंद्र सिंह धोनी टीम के कैप्टन थे। उसके बाद से अब तक भारतीय टीम कोई घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। आज तक किसी भी टीम ने अपने घरेलू मैदानों पर इतनी सीरीज नहीं जीती हैं।
टीम इंडिया के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का नाम आता है। कंगारू टीम ने अब तक घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती हैं। टीम ने ये कारनामा दो बार किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली सीरीज नवंबर 1994 से नवंबर 2000 तक जीती, जबकि दूसरी बार ये कारनामा जुलाई 2004 से नवंबर 2008 के बीच किया था।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे दिन विराट दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली को स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। दोनों पारियों में नाकाम रहने के बाद कोहली का टेस्ट एवरेज भी 50 से नीचे आ गया है। कोहली ने अब 101 टेस्ट मैचों में 49.95 की एवरेज से 8,043 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 28 अर्धशतक निकले हैं। 2017 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी के बाद से 40 टेस्ट में पहली बार कोहली का टेस्ट बल्लेबाजी औसत 50 से नीचे गिरा है।
ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में पंत ने केवल 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने कपिल देव के 40 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। कपिल ने 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ 30 गेंदों पर फिफ्टी बनाई थी। हालांकि, रिकॉर्ड पारी खेलने के बाद ही पंत 31 गेंदों पर 50 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे।

रिलेटेड पोस्ट्स