क्रिकेट,
40 विकेट लेकर झूलन ने रचा इतिहास
हैमिल्टन। भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने शनिवार को अपने 22 साल के करियर में एक और उपलब्धि हासिल की, जब वह यहां आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल गेंदबाज बनीं। झूलन ने 40 विकेट के साथ आस्ट्रेलिया की लेनेट फुलस्टन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1982 से 1988 के बीच 6 साल के अपने करियर के दौरान विश्व कप में 39 विकेट चटकाए।
झूलन ने वेस्टइंडीज की पारी के 36वें ओवर में अनीसा मोहम्मद को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। विश्व कप की सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में अब झूलन शीर्ष पर हैं, जबकि उनके बाद फुलस्टन, इंग्लैंड की कैरोल हॉजेस (37 विकेट) और क्लेयर टेलर (36) तथा आस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक (33) का नंबर आता है।