न्यूजीलैंड ने भारत को 62 रन से हराया
विश्व कप में कीवी टीम के खिलाफ टीम इंडिया 10वीं हार
हैमिल्टन। हरमनप्रीत कौर (71) की शानदार पारी भी टीम इंडिया को विश्व कप में न्यूजीलैंड के हाथों पराजय से नहीं बचा पाई। न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को महिला वर्ल्ड कप के आठवें मैच में 62 रन से हरा दिया। भारत के सामने 261 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 46.4 ओवर में 198 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
इस मुकाबले में उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। हरमनप्रीत ने भारतीय पारी के 42वें ओवर में जोकि हन्ना रोवे का था उसमें 20 रन ठोके। हरमनप्रीत (71) का वनडे करियर का ये 14वां और कीवी टीम के खिलाफ तीसरा अर्धशतक रहा। हरमनप्रीत कौर ने इस तरह वनडे वर्ल्ड कप में तीसरा पचासा ठोका।
टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और स्मृति मंधाना 21 गेंदों पर 6 रन बनाकर जेस केर की गेंद पर आउट हो गईं। भारत का दूसरा विकेट दीप्ति शर्मा (5) के रूप में गिरा। न्यूजीलैंड को यह विकेट रिव्यू पर मिला। दरअसल, अम्पायर ने दीप्ति को नॉट-आउट दिया था, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया। रीप्ले में नजर आया कि गेंद ऑफ स्टंप की लाइन पर थी और सीधा दीप्ति के पैड पर जाकर लगी थी। भारत ने दो विकेट 26 के स्कोर पर गंवाए।
दो विकेट 26 रन पर गंवाने के बाद तीसरे विकेट के लिए यास्तिका भाटिया और मिताली राज ने 55 गेंदों पर 24 रन जोड़कर भारत की पारी को पटरी पर लाने का काम किया, तभी भाटिया 59 गेंदों पर 28 रन बनाकर ली तहुहू की गेंद पर आउट हो गई। मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने 63 गेंदों पर 47 रन जोड़े। इस साझेदारी ने टीम इंडिया की उम्मीदों को जिंदा रखा। नजरें जमा चुकी भारतीय कप्तान मिताली राज 56 गेंदों पर 31 रन बनाकर अमेलिया केर की गेंद पर स्टंप आउट हो गईं। टीम इस झटके से संभल भी नहीं पाई थी कि अगली ही गेंद पर विकेटकीपर ऋचा घोष बिना खाता खोले बोल्ड हो गईं। पिछले मैच की स्टार स्नेह राणा (18) और पूजा वस्त्राकर 6 रन बनाकर आउट हुईं।
इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करते हुए कीवी टीम ने 9 विकेट खोकर 260 रन बनाए थे। एमी सैटरथवेट (75) टॉप स्कोरर रहीं, जबकि अमेलिया केर ने 50 रन की पारी खेली। एमी सैटरथवेट 84 गेंदों पर 75 रन बनाकर पूजा वस्त्राकर की गेंद पर आउट हुई। उनका कैट मिडविकेट पर भारतीय कप्तान मिताली राज ने पकड़ा। आउट होने से पहले एमी दुनिया की 5वीं और कीवी टीम की दूसरी खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने वनडे में 4500+ रन बनाने के साथ कम से कम 50 विकेट लिए हों। उनसे पहले इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स, ऑस्ट्रेलिया की करेन रोल्टन, वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ये रिकॉर्ड बना चुकी है।
टीम इंडिया के लिए पूजा वस्त्राकर ने 34 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। कीवी पारी के 47वें ओवर में पूजा वस्त्राकर ने लगातार दो गेंदों पर 2 विकेट चटकाए। ओवर की तीसरी गेंद पर पूजा ने ली तहुहू (1) को बोल्ड किया और अगली ही गेंद पर जेस केर (0) को भी यॉर्कर पर बोल्ड कर भारत को 8वीं कामयाबी दिलाई। उनके पास हैट्रिक पूरी करने का मौका था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मैच में झूलन गोस्वामी ने 41 रन देकर 1 विकेट लिया। एक विकेट लेने के साथ ही उन्होंने महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर लिन फुलस्टन की बराबरी कर ली है, जिनके नाम 39 विकेट दर्ज हैं। झूलन अभी तक वर्ल्ड कप के 30 मैचों में 39 विकेट ले चुकी हैं।