महिला विश्व कप में बड़ा उलटफेर
वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को सात रन से हराया
डिफेंडिंग चैम्पियन की दूसरी हार
डुनेडिन। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के सातवें मैच में बुधवार को वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को सात रन से हरा दिया है। इंग्लैंड के सामने 226 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 14 गेंद पहले 218 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। ओपनर टैमी ब्यूमोंटे (46) टॉप स्कोरर रहीं। जबकि सोफिया डंकले ने 35 गेंदों पर 38 और डेनियल व्याट ने 31 गेंदों पर 33 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से शमिलिया कोनेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 225/6 का स्कोर बनाया था। विकेटकीपर शेमेन कैंपबेल (66) टॉप स्कोरर रहीं वहीं, चेडीन नेशन ने भी 74 गेंदों पर 49 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन के खाते में 3 विकेट आए। मैच में इंग्लैंड को आखिरी की 18 गेंदों पर केवल 9 रन की जरूरत थी और टीम के 8 विकेट गिर चुके थे। सोफी एक्लेस्टोन एक छोर संभालकर क्रीज पर जमी हुई थी।
48.1: अनीसा की पहली गेंद पर एक्लेस्टोन स्ट्राइक पर थीं। उन्होंने तेज शॉट खेला जो सीधे अनीसा के हाथों में गया। ये कैच था, लेकिन अनीसा मोहम्मद गेंद नहीं लपक पाईं। हालांकि गेंद उनकी उंगलियों पर लगने के बाद विकेट पर जा लगी। नॉन स्ट्राइक पर खड़ी केट क्रॉस क्रीज से बाहर थीं और उन्हें रन आउट करार दिया गया। क्रॉस ने 27 रन बनाए। 9वें विकेट के लिए क्रॉस और एक्लेस्टोन ने 61 रन जोड़े।
48.2: अब ENG का आखिरी विकेट बचा था, लेकिन फिर भी एक्लेस्टोन ने दूसरी गेंद पर एक सिंगल लेकर स्ट्राइक बदल दी और आन्या शर्बसोल स्ट्राइक पर आ गई।
48.3: तीसरी गेंद पर आन्या शर्बसोल ने एक भी रन बनाया और डॉट बॉल रही।
48.4: चौथी गेंद पर आन्या ने आगे बढ़कर शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन बोल्ड हो गई। अनीसा ने यॉर्कर बॉल पर आन्या को बोल्ड किया और वेस्टइंडीड ने मैच अपने नाम किया। वर्ल्ड कप में विंडीज की इंग्लैंड के खिलाफ ये पहली जीत है।
2017 में महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड की इस टूर्नामेंट में ये लगातार दूसरी हार है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 12 रन से हराया था। टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में भी 8वें पायदान पर है। वहीं, वेस्टइंडीज की ये लगातार दूसरी जीत रही। अपने पहले मैच विंडीज ने न्यूजीलैंड को तीन रन से मात दी थी। वेस्टइंडीज पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है।