दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़े अक्षर पटेल
कुलदीप बाहर, जयंत का खेलना भी मुश्किल
खेलपथ संवाद
बेंगलूरु। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट से पहले ऑलराउंडर अक्षर पटेल फिट हो चुके हैं। बेंगलुरू में होने वाले दूसरे टेस्ट में उनका खेलना लगभग तय है। इस मैच में जयंत यादव की जगह उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। पहले मैच में जयंत यादव ने कुछ खास नहीं किया था। उन्होंने बल्ले के साथ दो रन का योगदान दिया था वहीं 17 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 36 रन खर्चे थे और कोई विकेट नहीं ले पाए थे। इसके बाद अक्षर पटेल को मौका मिलना तय है, भारत में उनका रिकॉर्ड शानदार है।
हालांकि, कुलदीप यादव को अक्षर की जगह टीम में मौका नहीं दिया गया था। वे भारत की मुख्य टीम का हिस्सा थे, लेकिन अक्षर के फिट होने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। टीम मैनेजमेंट का मानना है कि भारतीय टीम में बाएं हाथ के तीन स्पिन गेंदबाजों की जरूरत नहीं है। जडेजा पहले से ही टीम इंडिया का हिस्सा हैं। वहीं अक्षर और कुलदीप भी टीम के साथ जुड़े हुए हैं।
टीम इंडिया में जयंत यादव और रविचंद्रन अश्विन पहले से खेल रहे हैं। इसके बाद जडेजा, अक्षर और कुलदीप को मिलाकर टीम में कुल पांच स्पिन गेंदबाज हो रहे हैं। वहीं पहले टेस्ट में सिर्फ जडेजा और अश्विन ने मिलकर ही 15 विकेट अपने नाम किए थे। इस वजह से 18 सदस्यीय टीम में पांच स्पिन गेंदबाजों की जरूरत नहीं है। इसी वजह से कुलदीप को टीम से बाहर कर दिया गया है। कुलदीप के अलावा दूसरे बैटिंग कोच अपूर्व देसाई, ट्रेनर आनंद दाते और फिजियो पार्थो को भी अलग कर दिया है। हालांकि, सैराज बहुतुले टीम के साथ जुड़े हुए हैं।
भारतीय टेस्ट टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, आर. अश्विन, अक्षर पटेल, सौरभ कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)।