महान गेंदबाज हैं रविचंद्रन अश्विनः रोहित शर्मा
कैप्टन बोले- हमें उनकी काबिलियत पर भरोसा
खेलपथ संवाद
मोहाली। श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन को 'ऑल टाइम ग्रेट' बॉलर करार दिया है। रोहित का ऐसा कहना है कि अश्विन की समय के साथ बेहतर होने की काबिलियत से वह काफी हैरान हैं।
पहले टेस्ट में आर. अश्विन ने दोनों पारियों में केवल 96 रन देकर कुल 6 विकेट चटकाए। इसके साथ ही वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने कपिल देल (434) का रिकॉर्ड तोड़ा। अश्विन अभी तक 85 टेस्ट मैचों में 436 विकेट ले चुके हैं।
रोहित से जब अश्विन के कपिल का रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- इस उपलब्धि को हासिल करना उनके क्रिकेट करियर में बड़ी चीज है। जब आप टेस्ट क्रिकेट खेलने की चाहत के साथ बड़े होते हो तो आप इन चीजों के बारे में सपना नहीं देखते इसलिए इसे हासिल करना उसके लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मैं लम्बे समय से अश्विन को खेलते हुए देख रहा हूं और जब भी मैं उसे देखता हूं, वह बेहतर से बेहतर होता ही दिखता है। भारतीय कप्तान ने कहा- अश्विन एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे हमेशा अपनी काबिलियत पर भरोसा रहता है।
रोहित शर्मा ने आर अश्विन को ऑल टाइम ग्रेट' बॉलर बताया। उनके मुताबिक, मेरी निगाह में वह सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं। वह इतने सालों से खेल रहे हैं और देश के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। इतनी बार मैचों में जीत दिलाने वाला प्रदर्शन, इसलिए वह मेरे लिये सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं। लोगों की इस पर शायद अलग राय हो सकती है, लेकिन जहां से मैं देखता हूं, वह मेरे लिए ऑल टाइम ग्रेट प्लेयर हैं। बता दें कि अश्विन वर्ल्ड क्रिकेट रैंकिंग में टॉप 10 में 9वे नंबर पर काबिज हैं। मोहाली टेस्ट में 6 विकेट लेने के अलावा उन्होंने पहली पारी में 61 रन भी बनाए थे।