पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेंगेः मिताली राज
हरमनप्रीत का शानदार शतक
माउंट मनगनुई। महिला विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत की उप कप्तान हरमनप्रीत कौर फॉर्म में लौट चुकी हैं। हरमन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक लगाया था और कप्तान मिताली राज ने उनकी तारीफ की है। मिताली ने कहा है कि विश्व कप की शुरुआत से पहले अनुभवी ऑलराउंडर का फॉर्म में लौटना टीम के लिए बहुत अच्छी खबर है। हरमन लम्बे समय से खराब फॉर्म से जूझ रही थीं और उनके लय में लौटने से भारत के जीतने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
32 साल की हरमनप्रीत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में 63 रन की बेहतरीन पारी खेली थी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में बेहतरीन शतक लगाया था। उनकी 104 रन की पारी के बाद कप्तान मिताली ने उनकी तारीफ की है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय कप्तान मिताली राज ने कहा कि हरमनप्रीत का फॉर्म में लौटना जरूरी था। वे टीम की सबसे अहम सदस्यों में से एक हैं। मध्यक्रम में उनका अनुभव बहुत ज्यादा मायने रखता है। उन्हें पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ रन बनाना आता है। हमारी कोशिश होगी कि शुरुआत से ही आक्रामक क्रिकेट खेलें। ऐसे में उनका लय में आना बहुत जरूरी है।
मिताली राज ने इस दौरान शेफाली वर्मा का बचाव करते हुए कहा कि भले उन्होंने पिछले कुछ मैचों में बहुत ज्यादा रन न बनाए हों, लेकिन वो बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की टीम को हल्के में नहीं ले सकते। पाकिस्तान ने भी अभ्यास मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने झूलन गोस्वामी की तारीफ में कहा कि उनका टीम में होना बहुत अच्छी बात है। मिताली राज ने बताया कि इस टूर्नामेंट में वो दीप्ति शर्मा को ऑलराउंडर के रूप में इस्तेमाल करेंगी। मिताली ने कहा कि न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज का मैच देखने के बाद वो विश्व कप के लिए तैयार हो चुकी हैं।