रोहित शर्मा ने जीता प्रशंसकों का दिल
विराट कोहली को मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन टीम से दिलाया 'गार्ड ऑफ ऑनर'
मोहाली। पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन विशेष सम्मान दिया गया। अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे विराट को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
भारत द्वारा पहली पारी 574 के स्कोर पर घोषित करने के बाद भारतीय खिलाड़ी फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरे। इस दौरान सभी ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में बाउंड्री के पास खड़े होकर विराट के आने पर तालियां बजाई और उन्हें सम्मानित किया। विराट ने भी हाथ लहराते हुए सभी का आभार जताया और फील्ड पर पहुंचे।
विराट ने शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ शुरू हुए पहले टेस्ट में उतरने के साथ ही खास उपलब्धि हासिल कर ली। वह 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 12वें और दुनिया के 71वें क्रिकेटर बने। इस दौरान भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें टीम इंडिया की एक विशेष कैप देकर सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी।
33 वर्षीय विराट ने इसके बाद पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और पुराने रंग में दिखे हालांकि वह एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 45 रन बनाकर आउट हुए। अच्छी लय में नजर आ रहे विराट को श्रीलंकाई लेफ्ट आर्म स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया ने चकमा दिया और बोल्ड किया। भारत ने इससे पहले रविंद्र जडेजा (175*) की शानदार शतकीय पारी के दम पर श्रीलंका के खिलाफ 574 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।