आस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर 12 रन से जीत
रेचल और लेनिंग की रिकॉर्ड साझेदारी
हैमिल्टन। महिला विश्व कप के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 12 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 310 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम आठ विकेट पर 298 रन बना पाई और यह मैच हार गई। इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला विश्व कप की दो सबसे सफल टीमें हैं। इंग्लैंड ने यह टूर्नामेंट चार बार और ऑस्ट्रेलिया ने छह बार जीता है।
हैमिल्टन के सेड्डन पार्क में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाया। टीम का पहला विकेट 35 रन पर गिर गया था, लेकिन इसके बाद रेचल और कप्तान लेनिंग ने 196 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। रेचल ने 130 रन बनाए वहीं लेनिंग ने 86 रन की पारी खेली। इसके बाद मूनी के 27 और पेरी के तूफानी 14 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए नेट शिविर ने दो और ब्रंट ने एक विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया के 310 रन के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। टीम का पहला विकेट शून्य के स्कोर पर गिर गया था, लेकिन बेमाउंट और नाइट ने 92 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला। इसके बाद नताली शिविर ने बेहतरीन शतक लगाकर अपनी टीम को मैच में ला दिया। हालांकि, दूसरे छोर से ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर इंग्लैंड को 298 रन पर रोक दिया और 12 रन से जीत हासिल की। इंग्लैंड के लिए नताली शिविर ने नाबाद 109 रन बनाए वहीं बेमाउंट ने 74, नाइट ने 40, सोफिया ने 28 और ब्रंट ने 25 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए किंग ने तीन, मैकग्राथ और जॉनसन ने दो-दो और स्कट ने एक विकेट लिया।
दोनों टीमों के बीच आंकड़ों की बात करें, तो अब तक कुल 82 वनडे मैच हुए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। उसने कुल 56 मैच जीते हैं, जबकि 22 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच टाई और तीन का कोई नतीजा नहीं निकला। महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कुल 16 मुकाबले हुए हैं। इसमें भी ऑस्ट्रेलियाई टीम आगे है। उसने 12 मुकाबले जीते हैं, वहीं इंग्लैंड टीम को सिर्फ चार मैचों में जीत मिली है।