मौसम ने बढ़ाई टी-20 आयोजकों की चिंता
धर्मशाला। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 26 व 27 फरवरी को भारत-श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले टी-20 मैचों से पूर्व मौसम के तेवर ने आयोजकों की चिंता बढ़ा दी है। मंगलवार रात से ही मौसम के बदले तेवरों के चलते पहाड़ों पर जहां हल्की बर्फबारी हो रही है वहीं निचले क्षेत्रों में रूक-रूक कर हो रही बारिश ने खासकर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) की चिंता बढ़ा दी है।
आलम यह है कि मौसम के इस मिजाज के चलते पूरे मैदान को तिरपाल ढंक दिया गया है। धर्मशाला में गुरुवार को भी दिन भर बादलों साया बना रहा और दोपहर बाद से ही रूक-रूक कर हल्की बारिश भी हो रही है। बारिश का यह क्रम ऐसे ही जारी रहा तो 26 फरवरी को होने वाले मैच में दिक्कतें हो सकती हैं। हालांकि एचपीसीए को उम्मीद है कि 26 और 27 को मौसम ठीक रहेगा। इसी उम्मीद के साथ एचपीसीए इंद्रूनाग मौसम के देवता की और आस लगाए बैठी है।
मौसम के बदले मिजाज से एचपीसीए की चिंता इसलिए भी बढ़ गई हैं क्योंकि इससे पूर्व भी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में वर्ष 2019 और 2020 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैच बारिश में धुल गए थे। ऐसे में अब देखना यह होगा कि 26 व 27 को होने वाले दो टी-20 मैचों के दौरान मौसम क्या रंग दिखाता है। मौसम विभाग की मानें तो 26 को दिन में मौसम खराब रहेगा हालांकि शाम को मौसम साफ रहने की संभावना है। मैच देर शाम सात बजे शुरू होना है जिससे आयोजकों को कुछ राहत जरूर मिलेगी।