टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हिटमैन

रोहित शर्मा ने गुप्टिल और कोहली को पीछे छोड़ा
खेलपथ संवाद
लखनऊ।
टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में रोहित ने पारी का 37वां रन बनाने के साथ ही ये उपलब्धि हासिल की और न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ा। गुप्टिल ने 112 मैचों में 3299 टी-20 रन बनाए हैं।
रोहित इसके साथ ही भारत के लिए भी इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। हिटमैन ने 34वां रन बनाने के साथ ही विराट कोहली (3296) को पीछे छोड़ा। कोहली इस टी-20 सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है।
रोहित और कोहली के बाद टीम इंडिया के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम पर दर्ज है। राहुल ने 56 मैचों में 1831 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर शिखर धवन 68 मैच 1759 रन का नाम आता है।
पहले मैच में हिटमैन ने शानदार बैटिंग करते हुए 32 गेंदों पर 44 रन बनाए। हालांकि वह अपना 27वां अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। रोहित की पारी पर ब्रेक लाहिरु कुमारा ने लगाया। कुमारा ने भारतीय कप्तान को बोल्ड किया। इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 71 गेंदों पर 111 रन जोड़े थे।
ईशान किशन 89 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 28 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए। टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 199/2 का स्कोर बनाया। 200 रन के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 137/6 का स्कोर ही बना सकी और मुकाबला 62 रन से हार गई। वेस्टइंडीज सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। 3 मैचों में उन्होंने 22 की साधारण सी औसत के साथ केवल 66 रन बनाए थे। पहले मैच में रोहित ने 19 गेंदों पर 40 रन की आतिशी पारी जरूर खेली थी, लेकिन इसके बाद दोनों मैचों में वह फ्लॉप रहे थे।

रिलेटेड पोस्ट्स