रोहित बोले- बुमराह, राहुल और पंत कप्तानी के होंगे दावेदार

वर्ल्ड कप के लिए फिट बैठते हैं सैमसन
खेलपथ संवाद
लखनऊ।
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से टी-20 सीरीज का आगाज होने वाला है। इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत को आने वाले समय में लीडरशिप के लिए एकदम परफेक्ट बताया।
रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है। वह श्रीलंका सीरीज से पहली बार टेस्ट की कप्तानी संभालते नजर आएंगे। तीनों फॉर्मेट का कैप्टन बनाए जाने के बाद हिटमैन ने कहा- तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी करना बड़े सम्मान की बात है और ये एक शानदार अहसास भी है। अभी बहुत सारी चुनौतियां हमारे सामने हैं। मुझे टेस्ट की कप्तानी का मौका मिला, इससे मैं खुश हूं।
श्रीलंका टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाया गया है। उस पर रोहित ने कहा- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह बल्लेबाज है या गेंदबाज। क्रिकेट दिमाग का खेल है और बुमराह के पास बढ़िया दिमाग है। मैं उन्हें अच्छी तरह से जानता हूं और मुझे पता है उसके पास किस तरह का क्रिकेटिंग माइंड है। रोहित ने आगे कहा- अगर आप बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत के बारे में बात करते हैं, तो इन लोगों को फ्यूचर में भारतीय क्रिकेट के लिए अहम भूमिका निभानी होगी। ये तीनों खिलाड़ी आने वाले समय में टीम की लीडरशिप के मुख्य दावेदारों में से एक होंगे।
टी-20 सीरीज के लिए संजू सैमसन की वापसी हुई है। सैमसन की वापसी पर भारतीय कप्तान ने कहा- संजू सैमसन के अंदर बेमिसाल टैलेंट है। उन्हें जब भी बल्लेबाजी करते देखो आपको मजा आएगा। सैमसन के पास स्किल्स है, प्रतिभा उनके अंदर कूट-कूटकर भरी है। बस उसे मैच में उतारना जरूरी है। भारत में कई क्रिकेटर हैं जिनके अंदर टैलेंट है, लेकिन सबसे अहम उसे मैदान पर दिखाना है। उन्होंने आगे कहा- सैमसन का बैकफुट का खेल कमाल है। उनके पास हर तरह के शॉट्स हैं। जो शॉट संजू सैमसन खेलते हैं, उन्हें खेलना बहुत मुश्किल है। ऑस्ट्रेलिया में ऐसे ही बल्लेबाज की जरूरत है। उम्मीद है कि वो अपने टैलेंट का इस्तेमाल करेंगे।
रोहित शर्मा से जब भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- मैं अभी इसके बारे में नहीं सोच रहा हूं। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले हमें बहुत मैच खेलने हैं और हमारा फोकस फिलहाल मौजूदा सीरीज पर ही है। श्रीलंका सीरीज से हेयरलाइन फ्रैक्चर के चलते सूर्यकुमार यादव बाहर हो गए हैं। उनके बाहर होने पर हिटमैन ने कहा- सूर्यकुमार बेहतरीन फॉर्म में थे और मैं उनके लिए बेहद दुखी हूं। सूर्या की चोट टीम के लिए बड़ा झटका है। दूसरे खिलाड़ी भी हैं, जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मैं सूर्यकुमार के लिए दुखी हूं। वो अच्छी फॉर्म में थे, लेकिन सच ये है कि चोट को आप रोक नहीं सकते। मैं चाहता हूं कि वो जल्द ठीक हो जाएं। अच्छी बात ये है कि और लोग भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, अब उन्हें मौका मिलेगा और वो खुद को साबित करेंगे।
रोहित ने आगे कहा- मैं नहीं चाहता कि सीनियर खिलाड़ी चोटिल हो और एक युवा खिलाड़ी को मौका मिले। मैं खुद चोटिल हो चुका हूं और जानता हूं कि वापसी करना मुश्किल होता है। आपको जीरो से शुरू करना होता है। मैं चाहता हूं किसी को इंजरी न हो। हां, हम हर किसी को हर मैच नहीं खिला सकते, लेकिन रोटेशन होती है और हम खिलाड़ियों का दिमाग तरोताजा रखना चाहते हैं।
रणजी ट्रॉफी में कई सारे युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया है। इन्हीं प्लेयर्स में से एक नाम अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान यश धुल का भी है, जिन्होंने दिल्ली की ओर से खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू की दोनों पारियों में शतक लगाया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा- मैं उनसे सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि वह रन बनाना जारी रखें और उन्हें जल्द ही मौका मिलेगा। मैं इन खिलाड़ियों में से कई को जानता हूं। श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी और गिल जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला, क्योंकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाया था। इसी तरह बाकियों को भी मिलेगा, वह बस रन बनाना जारी रखें। पिच और टीम कॉम्बिनेशन के ऊपर काफी कुछ निर्भर करता है, हम नहीं कह सकते कि कब हमको किसकी जरूरत पड़ जाए।

रिलेटेड पोस्ट्स