आज लखनऊ में नहीं करेंगी दोनों ही टीमें प्रैक्टिस
श्रीलंकाई कप्तान ने की क्यूरेटर से बात
दोनों टीमें तीन स्पिनरों के साथ खेल सकती हैं मैच
रोहित शर्मा पर है खास नजर
खेलपथ संवाद
लखनऊ। इकाना स्टेडियम में आने वाली 24 तारीख को भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले टी-20 मैच के लिए मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान खूब पसीना बहाया। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दोनों ही टीमें प्रैक्टिस नहीं करेंगी। यूपीसीए के मीडिया मैनेजर अहमद अली खान ने बताया कि, लखनऊ में बुधवार को चुनाव है जिसके चलते दोनों ही टीमों ने प्रैक्टिस से मना कर दिया है। इसके अलावा मंगलवार को ही दोनों टीमों ने घंटों पसीना बहाया है इसके बाद बुधवार को दोनों टीमों ने प्रैक्टिस से मना कर दिया है।
क्रिकेट के जानकारों की मानें तो टी20 मैच से पहले एक दिन का प्रैक्टिस सेशन किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी है। इसी को देखते हुए दोनों ही टीमों ने मंगलवार को जम कर प्रैक्टिस की और बुधवार को आराम करने का सोचा।
मंगलवार को श्रीलांकाई टीम ने नेट्स पर 4 घंटे से ज्यादा पसीना बहाया। इस दौरान श्रीलंका की तरफ से सिर्फ स्पिन गेंदबाजी ही की जा रही थी। जिस तरह से विकेट बना हुआ है उसे देखते हुए 24 तारीख के मैच में मेहमान टीम स्पिनर का ज्यादा प्रयोग कर सकती है।
श्रीलंका टीम के कप्तान दासुन शनाका जब नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे तब उन्होंने कुछ समय पिच क्यूरेटर सुरेंद्र के साथ भी बिताया। सुरेंद्र से जब हमने पूछा तो उन्होंने बताया, दासुन ने पहले तो पिच के बारे में बात की। उन्होंने पूछा की यहां विकेट स्पिनर के हिसाब से बना है, लेकिन शाम को जब ओस पड़ेगी तो तो तब क्या मिजाज रहेगा। इसके बाद उन्होंने मुनाफ पटेल के बारे में पूछा। उन्होंने पूछा क्या मुनाफ पटेल यहां से खेलता है? यहां से नहीं खेलता तो कहां से खेलता है?
इकाना स्टेडियम में भारतीय टीम द्वारा सिर्फ एक मैच खेला गया है जिसमें रोहित शर्मा ने 111 रनों की पारी खेली थी। इस लिहाज से देखे तो खेले गए श्रीलंका टीम की नजर रोहित शर्मा के ऊपर खास तौर पर है। पिच के मिजाज को देखते हुए मंगलवार को दोनों ही टीमों ने नेट्स के दौरान स्पिनर्स से ज्यादा गेंदबाजी करवाई। इसे देखते हुए भारतीय और श्रीलंकाई टीम तीन तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है।