ऋद्धिमान नहीं बताएंगे धमकाने वाले पत्रकार का नाम
साहा बोले- मेरा इरादा किसी का करियर तबाह करना नहीं
नई दिल्ली। क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा उस पत्रकार का नाम बीसीसीआई को नहीं बताएंगे जिसने उनको इंटरव्यू देने के लिए धमकाया है। साहा ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि बीसीसीआई ने अब तक मुझसे बात नहीं की है। अगर वो मुझसे नाम बताने को कहेंगे तो मैं कहूंगा कि मेरा इरादा किसी का करियर तबाह करना या उसे नीचा दिखाना नहीं है।
यही वजह है कि मैंने अपने ट्वीट में उस पत्रकार का नाम नहीं लिया। मुझे मेरे माता पिता ने ये सीख नहीं दी है। मेरे ट्वीट का मुख्य मकसद बस इतना बताना था कि मीडिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस तरह का काम करते हैं। साहा ने इंडियन एक्सप्रेस से आगे कहा कि ये गलत होता अगर मैं ट्वीट में उस पत्रकार का नाम बता देता जिसने ये किया है। वो अच्छे से जानता है। मैंने वो ट्वीट क्यों किया। मैं बस ये चाहता था कि दूसरे खिलाड़ियों के साथ वैसी नौबत न आए जैसा मेरे साथ हुआ। मैं बस ये बतलाना चाहता था कि जो उस पत्रकार ने किया वो गलत है और कोई दोबारा वैसा न कर सके।
साहा ने आगे बताया कि पिछले कुछ दिनों में गांगुली के साथ उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है। हालांकि, भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा जो अभी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन का हिस्सा हैं, उनसे उनकी बात हुई है। साहा ने कहा कि ओझा ने उनको फोन किया था। उन्होंने कहा कि अगर आपको उस पत्रकार के खिलाफ कोई भी एक्शन लेना है तो बीसीसीआई आपके साथ है। साहा ने प्रज्ञान को जवाब दिया कि फिलहाल वो इसके लिए तैयार नहीं हैं।
ऋद्धिमान साहा को धमकाए जाने के मामले में वरिष्ठ खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार का नाम सामने आ रहा है। लोग सोशल मीडिया पर मजूमदार को ही यह धमकी देने वाला पत्रकार बता रहे हैं। बीसीसीआई के एक सोर्स ने भी इस मामले में बोरिया मजूमदार का ही नाम सामने आने की पुष्टि की है। हालांकि साहा ने लिखित में अभी तक कोई शिकायत नहीं की है, इसलिए कोई कार्यवाई नहीं हो रही है।