बंगाल की जीत में चमका विराट कोहली का दोस्त

आरसीबी के करोड़ों होंगे वसूल!
कटक।
बंगाल क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है. बंगाल ने पहली पारी में पिछड़ने के बाद भी बड़ौदा को चार विकेट से हरा दिया. बंगाल की इस जीत के हीरो बने हरफनमौला खिलाड़ी शाहबाज अहमद. इस खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद दोनों से दमदार खेल दिखाते हुए टीम को जीत दिलाई. बड़ौदा ने पहली पारी में 181 रन बनाए थे लेकिन बंगाल की टीम जवाब में अपनी पहली पारी में 88 रनों पर ढेर हो गई. बड़ौदा ने दूसरी पारी में बंगाल को 349 रनों का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य को बंगाल ने मैच के चौथे दिन रविवार को 91.3 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया.
अहमद ने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन खेल दिखाया और टीम की जीत में योगदान दिया. उन्होंने पहली पारी में एक विकेट लिया था. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने बड़ौदा के एक बल्लेबाज के आउट किया. लेकिन उनका अहम योगदान आया बल्ले से. दूसरी पारी में अहमद ने बल्ले से कमाल किया और नाबाद 71 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई.
मजबूत लक्ष्य के सामने बंगाल की टीम डगमगा गई थी. कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन ने 79 रन रन बनाए लेकिन मैच के चौथे और आखिरी दिन वह आउट हो गए. उनका विकेट 147 के कुल स्कोर गिरा. वह टीम के तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए. सुदीप चटर्जी और अनूस्तूप मजूमदार के विकेट भी बंगाल ने जल्दी खो दिए.बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी ने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और अहमद के साथ साझेदारी की. मनोज हालांकि 37 रन बनाकर आउट हो गए.यहां टीम का स्कोर था 242 रन पर छह विकेट. बंगाल की हार तय लग रही थी लेकिन अहमद ने अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई. इन दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई. अहमद ने अपनी नाबाद पारी में 100 गेंदों का सामना किया और सात चौके मारे. वहीं अभिषेक ने नाबाद 53 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 70 गेंदों का सामना किया और सात चौके मारे.

आरसीबी ने बनाया करोड़पति
अहमद को इस बार आईपीएल-2022 मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा है.अहमद के लिए बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लड़ाई लड़ी और 2.40 करोड़ रुपये में अपने नाम किया. अहमद ने अपनी बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखी थी. वह अभी तक आईपीएल में इसी टीम के लिए खेले हैं. अहमद ने 2020 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. इस सीजन उन्होंने सिर्फ दो मैच खेले थे दो विकेट अपने नाम किए थे. 2021 में विराट कोहली ने उन्हें 11 मैचों में मौका दिया. इस खिलाड़ी ने कुल 59 रन बनाए और सात विकेट अपने नाम किए. आईपीएल में अभी तक उन्होंने कुल 13 मैच खेले हैं और 60 रन बनाने के साथ-साथ नौ विकेट लेने में भी सफल रहे हैं.

रिलेटेड पोस्ट्स