दिल्ली-तमिलनाडु मैच ड्रॉ; धुल ने दोनों पारियों में लगाई सेंचुरी
बंगाल ने बड़ौदा को 4 विकेट से हराया
नई दिल्ली। अण्डर-19 वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान यश धुल की दूसरी पारी में भी शतक की बदौलत दिल्ली ने तमिलनाडु के साथ मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा। धुल ने शतक के साथ ही इतिहास रच दिया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू की दोनों पारियों में उन्होंने शतक लगाया है। साथ ही रणजी ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले वह केवल तीसरे खिलाड़ी बने। धुल ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की है। पहली पारी में यश ने 113 रन बनाए थे और दूसरी पारी में नाबाद 113 रन बनाए।
यश से पहले पूर्व नारी कॉन्ट्रैक्टर और विराग अवटे ने रणजी ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया था। दिल्ली और तमिलनाडु के बीच खेला गया ये मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। 16 साल के तेज गेंदबाज ईडन एप्पल टॉम की 6 विकेट की मदद से केरल ने रणजी ट्रॉफी का पहला लीग मैच मेघालय से 166 रन की से जीत लिया। ईडन ने पहली पारी में 41 रन देकर 4 और दूसरी में 30 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पहले पारी में मेघालय ने 148 रन बनाया। जवाब में केरल ने 9 विकेट के नुकसान पर 505 रन बनाकर पारी को घोषित किया। वहीं दूसरी पारी में मेघालय ने 191 रन ही बना सकी।
बंगाल ने अपना लीग मैच जीता
कटक में रणजी ट्रॉफी के खेले गए मैच में बंगाल ने बड़ोदा को 4 विकेट से हराया। बड़ोदा ने पहली पारी में 181 और दूसरी पारी में 255 रन बनाए। वहीं बंगाल पहली पारी में 88 रन पर ढेर हो गई, जबकि दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान 350 रन बनाकर टारगेट को पूरा कर लिया और इस तरह मैच को 4 विकेट से जीत लिया। बंगाल की ओर ईशान पोरेल ने पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए।
राजस्थान ने आंध्र प्रदेश को 158 रन से हराया
राजस्थान ने रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ई के खेले गए अपने पहले लीग मैच में आंध्र प्रदेश को 158 रन से हरा दिया। राजस्थान ने पहली पारी में 275 और दूसरी पारी में 316 रन बनाए। वहीं आंध्र प्रदेश ने पहली पारी में 224 और दूसरी पारी में 209 रन ही बना सकी।
महाराष्ट्र ने असम को पारी और 7 रन से हराया
महाराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी के एक अन्य मैच में असम को पारी और 7 रन से हरा दिया। महाराष्ट्र ने पहली पारी 415 रन बनाए। वहीं असम ने पहली पारी में 248 और दूसरी पारी में 160 रन बनाए।
बिहार और मिजोरम के बीच मैच ड्रॉ
बिहार और मिजोरम के बीच खेला गया मैच ड्रॉ रहा। बिहार ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 686 रन पर पारी घोषित की। वहीं मिजोरम ने पहली पारी में 328 रन और दूसरी पारी में खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिए।
हैदराबाद ने चंड़ीगढ़ को 217 रन से हराया
हैदराबाद ने चंडीगढ़ को 217 रन से हराया। हैदराबाद ने पहली पारी में 347 रन बनाए और दूसरी पारी में 8 विकेट पर 269 रन पर पारी को घोषित की थी। वहीं
चंडीगढ़ ने पहली पारी में 216 रन और दूसरी पारी में 183 रन बनाए।
हिमाचल और पंजाब के बीच ड्रॉ
हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बीच मैच ड्रॉ रहा। हिमाचल प्रदेश ने पहली पारी में 354 और दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 402 रन बनाए। वहीं पंजाब ने 526 रन बनाए।
मयंक अग्रवाल ने बनाई फिफ्टी
श्रीलंका के साथ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल मयंक अग्रवाल ने रणजी ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ कनार्टक के लिए 77 गेंदों पर 50 रन जड़ दिए हैं। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया। इससे पहले कनार्टक ने अपनी पहली पारी में 481 रन बनाए थे जबकि रेलवे ने पहली पारी में 426 रन बनाए हैं।
जम्मू के अब्दुल समद ने तूफानी शतक जड़ा
जम्मू और पुडुचेरी के बीच खेले जा रहे मैच में शनिवार को अब्दुल समद ने 68 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 78 गेंदों पर 103 रन की आतिशी पारी खेली। यह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक है। समद से ऋषभ पंत ने 2016 में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए झारखंड के खिलाफ सिर्फ 48 गेंद में शतक जड़ा था। उनके अलावा कामरान इकबाल ने भी 96 रन बनाए।
जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में 426 रन बनाए। इससे पहले पुडुचेरी ने पहली पारी में 343 रन बनाए थे। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में पुडुचेरी का स्कोर 113/9 है। पुडुचेरी के पास 30 रन की लीड है। जम्मू-कश्मीर के लिए दूसरी पारी में पूर्व कप्तान परवेज रसूल ने 5 विकेट लिए।