धर्मशाला में 26-27 को होंगे दो टी-20 मैच
धर्मशाला। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 26 तथा 27 फरवरी को भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले 2 टी-20 क्रिकेट मैच को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। इस बाबत क्रिकेट स्टेडियम में जिला प्रशासन तथा एचपीसीए प्रबंधन के बीच एक आवश्यक बैठक भी आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि क्रिकेट मैच के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान पार्किंग की उचित व्यवस्था को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई ताकि धर्मशाला यातायात सुचारू तौर पर चल सके। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से भी पुलिस प्रशासन द्वारा धर्मशाला तथा इसके आसपास के क्षेत्रों को सेक्टरों में विभाजित करने के लिए आवश्यक प्लान तैयार कर लिया गया है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा ने कहा कि मैच के दौरान सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जाएंगे, इसके लिए सुरक्षा प्लान तैयार कर लिया गया है, खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गगल एयरपोर्ट से लेकर खिलाड़ियों के विश्राम स्थल तथा स्टेडियम तक सुरक्षा घेरे में ही लाया जाएगा। इस दौरान उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने स्टेडियम में तैयारियों का जायजा भी लिया।
टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत-श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दो टी-20 मैचों के लिए शनिवार शाम से टिकटों की बिक्री ऑनलाइन शुरू हो गई है। स्टेडियम का सबसे महंगा टिकट कारपोरेट बॉक्स का है जिसकी कीमत 7500 रुपए है। इसके अलावा ईस्ट स्टैंड एक और वेस्ट स्टैंड तीन की टिकट के दाम 750 रुपए हैं। ईस्ट स्टैंड दो, वेस्ट स्टैंड दो, नॉर्थ वेस्ट स्टैंड, नॉर्थ एक व दो, नॉर्थ स्टैंड एक लेवल (एक) तथा नॉर्थ स्टैंड 2 (लेवल एक) के दाम एक हजार रुपये रखे गए हैं। ईस्ट स्टैंड तीन और वेस्ट स्टैंड एक के रेट 1500 रुपए है। वहीं पैवेलियन टैरेस की टिकट 2500 रुपये में जबकि क्लब लॉग मेन पैवेलियन की टिकट 3 हजार में मिलेगी।
25 को पहुंचेंगी दोनों टीमें
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेले जाने वाले भारत-श्रीलंका टी-20 मुकाबले के लिए दोनों टीमें 25 फरवरी को पहुंचेगी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को कांगड़ा एयरपोर्ट की एयरस्ट्रिप से ही स्पेशल बस में बिठाया जाएगा। खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था एचपीसीए के होटल रेडिसन में की गई है। वहीं मैच के मद्देनजर एचपीसीए ने शनिवार से होटल व आपरेशनल स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया है।