27 मार्च से हो सकती है आईपीएल की शुरुआत
लीग मैच मुंबई-पुणे और प्लेऑफ मुकाबले अहमदाबाद में होंगे
कोलकाता। आईपीएल 2022 की शुरुआत 27 मार्च से हो सकती है और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल के सभी मुकाबले अहमदाबाद, मुंबई और पुणे के 6 मैदानों पर खेले जा सकते हैं। लीग स्टेज के सभी 70 मुकाबले महाराष्ट्र और प्लेऑफ के मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे।
मुंबई में खेले जाने वाले सभी मुकाबले वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डॉ. डीवाई पाटिल और रिलायंस जियो स्टेडियम में खेले जाने की संभावना है। बीसीसीआई फरवरी के आखिरी हफ्ते में टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर सकता है। आईपीएल 2022 में दो नई टीम खेलने वाली हैं। लखनऊ और अहमदाबाद। लखनऊ टीम के मालिक आरपीएसजी ग्रुप के संजीव गोयनका और टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने शुक्रवार देर शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात की है। बता दें कि टीम ने केएल राहुल को कप्तान बनाया है। पहली बार आईपीएल में लखनऊ टीम खेलने जा रही है। गंभीर और संजीव गोयनका ने योगी आदित्यनाथ को इस दौरान एक बैट भी गिफ्ट किया।