क्रिकेट,
चेन्नई सुपरकिंग्स में अब सुरेश रैना का भविष्य कैसा
जानें सीएसके के सीईओ ने क्या जवाब दिया?
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन से पहले बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी हुई। 'मिस्टर आईपीएल' कहे जाने वाले चेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज सुरेश रैना को किसी ने नहीं खरीदा। रैना को नहीं खरीदने के कारण चेन्नई फ्रेंचाइजी की काफी आलोचना हुई। इस बारे में फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथ ने कहा कि वे टीम कॉम्बिनेशनल में फिट नहीं बैठ रहे थे। टीम अब भविष्य को लेकर आगे बढ़ चुकी है।
सुरेश रैना ने नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा था। नीलामी के पहले दिन रैना का नाम जब सामने आया तो किसी ने बोली नहीं लगाई। लोगों की नजर चेन्नई सुपरकिंग्स पर थी, लेकिन टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। पहले दिन नहीं बिकने वाले कई दिग्गजों का नाम दूसरे दिन अंत में नीलामी के लिए दोबारा लाया गया। इसमें रैना का नाम गायब था।
चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ ने रैना को लेकर क्या-क्या कहा?
नीलामी में नहीं बिकने के बाद कई मीडिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि रैना चेन्नई सुपरकिंग्स के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो सकते हैं। अमर उजाला ने इस बात को लेकर चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ से बात की। उनसे पूछा गया कि क्या रैना की वापसी चेन्नई में बतौर कोचिंग स्टाफ हो सकती है तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया। काशी विश्वनाथ ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट में कई बातें झूठी चल रही हैं।
काशी ने कहा- 2022 सीजन के लिए हमारी टीम तैयार है। अब कोई बदलाव करने की या किसी को जोड़ने की बात ही नहीं है। हालांकि, उसके बाद क्या होगा यह नहीं कह सकते। इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या नीलामी के बाद से फ्रेंचाइजी के किसी सदस्य ने सुरेश रैना से बात की है तो उन्होंने इससे इनकार किया। काशी विश्वनाथ ने कहा- नहीं, अभी तक उनसे हमारी कोई बात नहीं। वे हमारी टीम के शानदार खिलाड़ियों में रहे हैं। उनका और फ्रेंचाइजी का रिश्ता पहले जैसा ही है। नीलामी की प्रक्रिया हाल ही में समाप्त हुई है। ऐसे में बात करने का पर्याप्त समय नहीं मिला है।
सुरेश रैना को चेन्नई ने क्यों नहीं खरीदा?
इस बारे में काशी विश्वनाथ ने पहले ही कहा था कि रैना को नहीं खरीदना बहुत मुश्किल था, लेकिन प्रशंसकों को यह समझना चाहिए कि टीम कॉम्बिनेशन कैसा होगा। वे हमारे टीम में अब फिट नहीं हो सकते हैं। दरअसल, रैना के लिए आईपीएल में पिछले दो साल काफी मुश्किल भरे रहे हैं। 2020 में उन्होंने अपना नाम निजी कारणों से हटा लिया था। इसके बाद 2021 में उनका फॉर्म काफी खराब था। रैना ने 12 मैच में 17.77 की औसत से सिर्फ 160 रन बनाए थे। रैना लंबे समय घरेलू क्रिकेट में नहीं खेले हैं। ऐसे में चेन्नई के अलावा किसी अन्य टीम ने भी उन्हें नहीं खरीदा।
सुरेश रैना के कुछ रिकॉर्ड्स:
सुरेश रैना के नाम आईपीएल के नौ सीजन में 400 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले का रिकॉर्ड है। उनके बाद विराट कोहली और शिखर धवन का नंबर है। दोनों ने आठ बार ऐसा किया है। रैना ने आईपीएल में चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा रन की पारियां खेली हैं। उन्होंने चेन्नई के लिए 4687 रन बनाए हैं। 34 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
आईपीएल के नॉकआउट मैचों में रैना के नाम सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने 714 रन बनाए हैं। इनमें से 249 रन तो फाइनल में हैं। आईपीएल फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम ही दर्ज है। इसके अलावा वे आईपीएल में सबसे ज्यादा 109 कैच लेने वाले खिलाड़ी हैं।
सुरेश रैना का करियर:
फॉर्मेट मैच रन औसत
टेस्ट 18 768 26.48
वनडे 226 5615 35.31
टी20 78 29.16 1604
आईपीएल 205 32.52 5528