आईपीएल नीलामी नहीं देश के लिए खेलना है लक्ष्यः यश ढुल

नई दिल्ली। यश धुल की अगुवाई में भारतीय टीम ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम किया। एंटीगुआ में खेले गए खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को चार विकेट से पटखनी दी। भारतीय टीम ने चार साल बाद रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब पर कब्जा किया। 
कोविड-19 से प्रभावित टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में जोरदार प्रदर्शन किया। कप्तान धुल ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेली तो वहीं फाइनल में राज बावा ने गेंदबाजी में पांच विकेट लेने के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया। इनके अलावा हरनूर सिंह, विक्की ओस्तवाल, अंगक्रिश रघुवंशी, शेख राशिद, निशांत सिंधू ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया। ऐसे में इस हफ्ते के आखिरी में होने वाली आईपीएल नीलामी के लिए इन सभी ने अपनी दावेदारी भी पेश कर दी है। 
विश्व विजेता कप्तान यश धुल ने खिताब जीतने के बाद अपने अगले लक्ष्य का खुलासा किया। एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश के लिए खेलना सभी का सपना है। उन्होंने कहा कि लोग आईपीएल नीलामी की बात कर रहे हैं लेकिन हम सभी का सपना देश से खेलने का है। धुल ने आगे की योजनाओं पर बात करते हुए कहा, "सभी खिलाड़ी अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं लेकिन उससे पहले हम अहमदाबाद जाएंगे और वहां सीनियर खिलाड़ियों से मिलेंगे। इसके लिए सभी बेहद उत्साहित हैं।"
उन्होंने टीम की सबसे बड़ी खूबी और ताकत की बात करते हुए कहा, "एकजुटता हमारी ताकत है, टीम में हर कोई एक-दूसरे को समझता है और उसकी मदद करने के लिए तैयार रहता है। यह टूर्नामेंट में भी आपने देखा होगा कि कैसे विभिन्न परिस्थितियों में सबने आगे बढ़कर टीम को संभाला।"

रिलेटेड पोस्ट्स