अपने प्रशिक्षक के भरोसे पर खरे उतरे यश धुल

सेमीफाइनल में सेंचुरी लगाकर टीम को सम्हाला
एंटीगा।
वेस्टइंडीज में चल रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से हराकर लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बनाई। कप्तान यश धुल और शेख रशीद ने टीम को मुश्किल से निकालकर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। धुल ने इस मैच में शतक लगाया। उनका यह शतक तब आया जब टीम इंडिया मुश्किल में थी। 
टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज बल्लेबाज अंग्रकिश रघुवंशी और हरनूर सिंह 13वें ओवर तक 37 रन बनाकर आउट हो चुके थे। धुल ने 110 रन बनाकर अपने कोच प्रदीप कोचर के दिए बयान को सही साबित कर दिया। यश ढुल को उप-कप्तान शेख रशीद का बेहतरीन साथ मिला। यश ढुल और रशीद ने तीसरे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की। शेख रशीद ने 94 रनोंं की पारी खेली और वह महज छह रनोंं से शतक पूरा करने से दूर रह गए। यश धुल भारत के महज तीसरे कप्तान हैं, जिन्होंने अंडर 19 विश्व कप में शतक बनाया है।
प्रशिक्षक कोचर ने टीम के जाने से पहले कहा था, 'यश अपने ऊपर दबाव नहीं पड़ने देते। वह समझदार, शांत और अपनी भावनाओं को अच्छी तरह से नियंत्रित करने वाले हैं। युवाओं को इन दिनों उम्मीदों के दबाव को संभालना मुश्किल लगता है। यश एक अपवाद हैं।' और वह "दोगुनी मेहनत" करने के लिए भी तैयार हैं। अब तक वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देने वाले अंग्रकिश रघुवंशी और हरनूर सिंह जल्दी ही आउट हो गए। दोनों के आउट होने के बाद भारतीय पारी को संभालने की जिम्मेदारी कप्तान धुल और रशीद के ऊपर थी। दोनों के बीच 198 गेंदों पर 204 रन की साझेदारी हुई। धुल ने अपनी 110 रन की पारी में 110 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और 1 छक्का जड़ा वहीं रशीद ने 108 गेंदों पर 94 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया। पहले बैटिंग करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। 13 वें ओवर तक 37 रन के स्कोर पर दोनों ओपनर पवेलियन जा चुके थे। रघुवंशी 6 रन बनाकर विलियम साल्जमैन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए, जबकि हरनूर सिंह 16 रन बनाकर जैक सिनफील्ड को अपना विकेट दे बैठे। अंडर-19 वर्ल्ड कप में यश धुल शतक जमाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले विराट विराट कोहली और उन्मुक्त चंद यह कारनामा कर चुके हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स