कोरोना से उबरते ही एथलीट्स को ट्रायल का फरमान

26 मुक्केबाज पिछले हफ्ते ही कोरोना से उबरे
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी करने वालों में हॉकी खिलाड़ियों और मुक्केबाजों पर कोरोना का कहर सबसे ज्यादा टूटा। एनआईएस पटियाला में तो 26 मुक्केबाज संक्रमित हो गए, लेकिन कोरोना से उबरते ही इन्हें एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के लिए चयनित की जाने वाली टीम के ट्रायल में उतरने का फरमान सुना दिया है। 
जुलाई और अगस्त में होने वाले इन खेलों के लिए एंट्री जल्द भेजनी है, जिसके चलते संघ ने एनआईएस पटियाला में टीम चयन को ट्रायल 10 से 12 फरवरी को कराने के लिए कहा है। मुक्केबाजों का कहना है कि अभी तो रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इतनी जल्द वह अपने को ट्रायल के लिए तैयार नहीं कर सकते हैं।
बॉक्सिंग संघ ने भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) से एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की एंट्री भेजने की तिथि में छूट देने को कहा है जिससे ट्रायल को आगे बढ़ाया जा सके। संघ के एक अधिकारी का कहना है कि वह जानते हैं कि इतनी जल्दी ट्रायल कराना काफी जोखिम भरा रहेगा। हमने आईओए से एंट्री मई या जून में भेजने को कहा है जिससे उन्हें ट्रायल बाद में कराने का मौका मिल जाए। उम्मीद है कि आईओए आयोजकों से बात कर उन्हें कुछ राहत देगी।
फिटनेस छोड़ तैयारी में जुटे बॉक्सर
ट्रायल का फरमान सुनने के बाद अपने खुद को फिट करने में जुटे मुक्केबाज अब अंतिम तैयारियों में जुट गए हैं। ओलम्पिक में गए कुछ मुक्केबाजों को इस दौरान काफी दिक्कत हुई। इस वक्त शिविर में अमित पंघाल, मनीष कौशिक, शिव थापा, आशीष कुमार, सुमित सांगवान, दीपक भोरिया, सतीश कुमार समेत कई नामी मुक्केबाज हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स