चार खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद मयंक को मिला मौका
शाहरुख खान और साई किशोर भी हो सकते हैं टीम में शामिल
भारत-वेस्टइंडीज वन-डे सीरीज: प्रैक्टिस सेशन रद्द
भारत का 1000वां वन-डे मैच
अहमदाबाद। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले 4 खिलाड़ियों के पॉजिटिव आने के बाद मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल कर लिया गया है। उनके अलावा कुछ और नामों का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। स्टैंडबाई में हाल ही में शामिल किए शाहरुख खान और साई किशोर को मुख्य टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। वहीं आज से शुरू होने वाले टीम के प्रैक्टिस सेशन को भी कैंसिल कर दिया गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से अहमदाबाद में खेले जाने वाले टी-20 मैचों की सीरीज से पहले शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर के अलावा स्टैंडबाई में शामिल किए दिए नवदीप सैनी कोरोना संक्रमित हो गए है। इन खिलाड़ियों के अलावा 4 अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सभी लोगों को होटल के दूसरे फ्लोर में शिफ्ट कर दिया गया है।
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की आगामी सीरीज के लिए 31 जनवरी को अहमदाबाद में जुटी थी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद तीन दिन के क्वारंटीन से गुजर रही थी। टीम इंडिया को 6 फरवरी को अहमदाबाद में अपना 1000वां वन-डे मैच खेलना था। अब कोरोना संक्रमित आने के बाद धवन, गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर सीरीज में नहीं खेले पाएंगे। इन्हें एक हफ्ते के क्वारैंटाइन में रहना होगा और उसके बाद दो निगेटिव RT-PCR आने के बाद ही वे टीम से जुड़ सकेंगे।
बीसीसीआई ने टीम के ऐलान के कुछ दिन बाद ही तमिलनाडु के ऑल राउंडर शाहरुख खान और लेग स्पिनर साई किशोर को वनडे और टी-20 सीरीज के लिए स्टैंडबाई के रूप में शामिल किया था। अब इन दोनों खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। फुलटाइम वन-डे कैप्टन बनने के बाद रोहित शर्मा की वेस्टइंडीज के खिलाफ बतौर कैप्टन पहली सीरीज है। यह सीरीज बतौर कप्तान रोहित के लिए काफी महत्वपूर्ण भी है। क्योंकि भारत को 2023 में घरेलू मैदानों पर वन-डे वर्ल्ड कप भी खेलना है।