जेसन होल्डर बोले- भारत को उसके घर में हराएंगे
इंग्लैंड के खिलाफ लिए थे 4 गेंदों में 4 विकेट
टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर की वॉर्निंग
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी- 20 सीरीज शुरू होने वाली है। सीरीज के लिए टीम इंडिया अहमदाबाद पहुंच चुकी है, जबकि वेस्टइंडीज ने भी भारत के लिए उड़ान भर ली है। इसी बीच वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर का एक बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, होल्डर का ऐसा कहना है कि उनकी टीम भारत को उसकी धरती पर हराने की दमखम रखती है।
भारत रवाना होने से पहले होल्डर वेस्टइंडीज में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा- मेरे विचार से ये एक बड़ी सीरीज होगी। मेरे लिए भारतीय टीम दुनिया की बेहतरीन टीमों में है। उसने पिछले 2 साल के प्रदर्शन से खुद का लोहा भी मनवाया है। ऐसे में उसको उसी के घर में हराना आसान नहीं होगा, लेकिन ये काम मुश्किल भी नहीं। वेस्टइंडीज की टीम में इतना दम है कि वो भारत को उसी की जमीन पर हरा सकती है।
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर मौजूदा समय में बहुत ही कमाल की फॉर्म में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही समाप्त हुई टी-20 सीरीज में उन्होंने गेंद से शानदार किया था। 5 मैचों में उन्होंने केवल 9.60 की बेहतरीन औसत के साथ कुल 15 विकेट चटकाए थे। आखिरी मुकाबले में तो होल्डर ने लगातार चार गेंदों पर 4 विकेट लेकर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई थी। वेस्टइंडीज के लिए टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले वह पहले खिलाड़ी भी बने।
होल्डर के अलावा वेस्टइंडीज की पूरी टीम इंग्लैंड के खिलाफ बढ़िया लय में नजर आई थी। टीम ने 5 मैचों की सीरीज में ENG को 3-2 से हराया। टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में मैन इन फॉर्म वेस्टइंडीज का सामना करना रोहित एंड कंपनी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज की वनडे टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलन, एनक्रुमाह बॉनर, डेरेन ब्रावो, शामार ब्रूक्स, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडेन स्मिथ और हेडन वाल्श जूनियर।