टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी फिट

अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल होगा ऑस्ट्रेलिया के साथ
एंटीगा।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल से पहले भारतीय खेमे से अच्छी खबर आई है। भारतीय खिलाड़ी निशांत संधु की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। भारत को बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल मैच खेलना है। निशांत संधु लीग मैच के बाद कोरोना पॉजिटिव हो गए थे।
दरअसल भारतीय टीम के कप्तान यश धुल सहित 6 खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए थे। इसके बाद दो लीग मैच में निशांत संधु ने टीम की कप्तानी की। फिट होने के बाद कप्तान यश धुल सहित सभी खिलाड़ियों ने मैदान पर वापसी कर ली थी। धुल ने क्वार्टर फाइनल में टीम की कप्तानी भी की थी।
युगांडा के खिलाफ भारतीय टीम के अंतिम लीग मैच के बाद निशांत संधु की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद वह क्वारैंटाइन हो गए थे। भारत ने अपने तीनों लीग में मैच जीतकर अपने ग्रुप में टॉप पर था। भारत ने अपने आखिरी मैच में युगांडा को 326 रन से हराया था। उससे पहले साउथ अफ्रीका और आयरलैंड को हराया।
अब सेमीफाइनल मैच के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे। पहले लीग के बाद यह पहला मौका होगा, जब सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध होंगे। भारत ने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। बुधवार को भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं पहला सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स