दर्शकों के बीच होंगे भारत-वेस्टइंडीज मुकाबले

बंगाल सरकार ने 75% दर्शकों की इजाजत दी
कोलकाता में 50 हजार लोग देख सकेंगे टी-20 मैच
कोलकाता।
इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में 16 फरवरी से खेले जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए बंगाल सरकार ने स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री की इजाजत दे दी है। 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 16 फरवरी को खेला जाना है। बाकी के दोनों मैच भी यहीं पर होने हैं। 
बंगाल सरकार ने खेलों को लेकर जारी नोटिफिकेशन में 75 फीसदी दर्शकों की स्टेडियम में प्रवेश की इजाजत दी है। ऐसे में ईडन गार्डन्स में 50 हजार दर्शक मैच का मजा ले सकेंगे। सोमवार को राज्य सरकार की ओर से खेलों को लेकर जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सभी इनडोर और आउट डोर स्पोर्ट्स में 75 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति होगी। ये तादाद स्टेडियम की क्षमता के अनुसार होगा।
इससे पहले पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के साथ टी-20 सीरीज के तीसरे मैच के लिए बंगाल सरकार ने 70 प्रतिशत दर्शकों को एंट्री के लिए मंजूरी दी थी। बंगाल सरकार की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए दर्शकों की एंट्री देने पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने बंगाल सरकार को इसके लिए धन्यवाद कहा।
वेस्टइंडीज के भारत दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी और टी-20 सीरीज के साथ खत्म होगी। पहले 3 टी-20 मैचों की सीरीज और 3 वनडे मैचों की सीरीज के सभी मैच अलग-अलग शहरों में खेले जाने थे, यानी 6 शहरों में मैच होने थे, लेकिन कोरोना के चलते वेस्टइंडीज के दौरे को 2 शहरों तक सीमित कर दिया गया। वनडे सीरीज के मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6, 9 और 11 फरवरी को खेले जाएंगे, जबकि टी-20 सीरीज के मैच 16, 18 और 20 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स