टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में उतरे 16 खिलाड़ियों पर लगाया दांव
गेल और लुईस को फिर नहीं मिला मौका
नई दिल्ली।
भारत के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज में खेल रहे खिलाड़ियों पर ही दांव लगाया है। 20 क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और एविन लुईस को एक फिर मौका नहीं मिला है। 
टीम में 16 खिलाड़ी हैं और टीम के कैप्टन किरोन पोलार्ड और वाइस कैप्टन निकोलस पूरन है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए वनडे टीम का ऐलान किया था। वनडे टीम का कमान भी पोलार्ड को ही सौंपी गई है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 16 फरवरी से कोलकाता में होना है।वहीं टी-20 सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को भारतीय दौरे पर वनडे सीरीज भी खेलना है। वनडे सीरीज 6 से 11 फरवरी के बीच अहमदाबाद में खेली जाएगी।
वेस्टइंडीज के चीफ सेलेक्टर डेसमंड ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेल रही टीम में बदलाव ना करने पर कहा कि सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में हमने उन्हीं खिलाड़ियों को फिर से मौका देना का फैसला किया है। वो अपनी प्रतिभा के अनुरुप शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि भारत के खिलाफ भी शानदार खेल दिखाएंगे।
वेस्ट इंडीज दौरे पर भारत का कार्यक्रम
पहला वनडे- 6 फरवरी- अहमदाबाद
दूसरा वनडे-9 फरवरी- अहमदाबाद
तीसरा वनडे- 11 फरवरी-अहमदाबाद
टी-20 शेड्यूल
पहला टी-20- 16 फरवरी- कोलकाता
दूसरा टी-20- 18 फरवरी- कोलकाता
तीसरा टी-20- 20 फरवरी- कोलकाता

रिलेटेड पोस्ट्स