वर्ल्ड जायंट्स का खिताब पर कब्जा

कोरी एंडरसन ने जड़े 8 छक्के
एशिया लायंस की फाइनल में 25 रन से हार
मस्कट।
मस्कट में खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल में वर्ल्ड जायंट्स ने एशिया लायंस को फाइनल में 25 रन से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। रिटायर्ड खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट में वर्ल्ड जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी एशिया लायंस की पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 231 रन ही बना सकी। लायंस की तरफ से मोहम्मद युसूफ ने सबसे अधिक नाबाद 39 रन की पारी खेली। वहीं, जायंट्स के लिए एल्बी मोर्कल ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए।
फाइनल में एशिया लायंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी वर्ल्ड जायंट्स के ओपनर केविन पीटरसन और फिल मस्टर्ड ने शानदार शुरुआत दिलाई। पीटरसन ने तीसरे ओवर में ही शोएब अख्तर पर 3 छक्के लगा। दोनों के बीच 51 रन की साझेदारी हुई। मस्टर्ड 51 रन पर 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जायंट्स के 2 विकेट और जल्दी गिर गए। टीम ने 65 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। वहीं 65 रन में 48 रन तो पीटरसन के ही थे। पीटरसन ने 22 गेंद पर 48 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के भी जड़े।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए कोरी एंडरसन ने तो आते ही बल्ले से कोहराम मचा दिया। उन्होंने पहली दो गेंदों पर 2 छक्के जड़े। न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ने 25 गेंद में फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 43 गेंद में 8 छक्कों और 7 चौकों की मदद से नाबाद 93 रन बनाए। आखिरी के ओवर में जायंट्स के लिए कप्तान सैमी ने भी 17 गेंद में 38 रन ठोके और टीम को 256 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
एशिया लायंस की ओर से सबसे ज्यादा मोहम्मद युसूफ ने बनाए। उन्होंने 39 रन की पारी खेली। उसके बाद दूसरे टॉप स्कोरर सनथ जयसूर्या रहे। उन्होंने 37 रन बनाए। टीम के 6 बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा नहीं बना सके। इसी वजह से टीम 25 रन से फाइनल मैच हार गई। एंडरसन को प्लेयर ऑफ द मैच और मोर्ने मोर्कल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

रिलेटेड पोस्ट्स