क्या भारत दौरे से पहले दो हिस्सों में बंट चुकी है वेस्टइंडीज टीम
जानिए बोर्ड और कोच ने क्या कहा?
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के भारत दौरे से पहले टीम में फूट की खबरें सामने आ रही हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वेस्टइंडीज की टीम में कुछ खिलाड़ियों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। इस मामले से जुड़े कुछ वॉइस नोट भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें टीम में दरार की बात कही गई है। हालांकि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और टीम के कोच यह साफ कर चुके हैं कि टीम में कोई फूट नहीं है। ये सारी खबरें अफवाह हैं।
इस मामले पर टीम के कोच फिल सिमंस ने कहा है कि ये सारी खबरें सिर्फ अफवाह हैं, जो कि टीम के कप्तान पोलार्ड की छवि को खराब करने के लिए फैलाई जा रही हैं। वेस्टइंडीज की टीम में रोवमैन पॉवेल को जगह देने के लिए ओडेन स्मिथ को टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद ये बातें सामने आई हैं कि टीम में फूट है और कुछ खिलाड़ियों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। स्मिथ भी इनमें से एक हैं।
इस मामले पर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पहले ही सफाई दे चुका है। बोर्ड की तरफ से कहा जा चुका है कि टीम में कोई दरार नहीं है। कप्तान पोलार्ड और बाकी खिलाड़ियों के बीच कोई मतभेद नहीं है। टीम में फूट की खबरें गलत हैं और वेस्टइंडीज क्रिकेट की छवि खराब करने के लिए ये अफवाहें फैलाई जा रही हैं।
वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने इस मामले पर कहा कि आप किसी को शिकार नहीं बनाते हैं। आप किसी को नीचे गिराने की कोशिश नहीं करते हैं। आप सबसे पहले खिलाड़ियों को एक बेहतर इंसान बनाने की कोशिश करते हैं, और बाद में एक बेहतर क्रिकेटर बनाने की कोशिश करते हैं। आप अपने बगल वाले व्यक्ति की मदद करना चाहते हैं। सिमंस ने साफ किया कि टीम में किसी को भी परेशान नहीं किया जा रहा है और उनके रहते यह संभव नहीं है।
स्मिथ ने पांच मैचों की सीरीज के पहले दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। उन्होंने पहले टी-20 में सिर्फ एक ओवर फेंका और दूसरे मैच में उनसे गेंदबाजी नहीं कराई गई थी। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इस पर सिमंस ने कहा कि उनका मानना था कि रोवमैन तीसरे मैच के लिए बेहतर विकल्प थे। इसी वजह से उन्हें मौका दिया गया।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है। पांच मैचों की सीरीज में कैरिबियाई टीम के पास 2-1 की बढ़त है। 2021 टी-20 विश्वकप में खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बढ़त हासिल करना वेस्टइंडीज के लिए सुखद है। इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी।