रोहित और द्रविड़ दिलाएंगे भारत को वर्ल्ड कप

सचिन तेंदुलकर ने कहा- खत्म होगा खिताब का इंतजार
कोच और कप्तान की जोड़ी कमाल की
मुम्बई।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को वनडे सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। तीन मैचों की सीरीज में अफ्रीका ने भारत को 3-0 से हराया। हालांकि इस हार के बाद भी दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में शुमार सचिन तेंदुलकर का ऐसा मानना है कि भारतीय टीम अगले साल खेले जाने वाला वनडे वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहेगी।
तेंदुलकर का कहना है कि लिमिटेड ओवर्स में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी वर्ल्ड कप जीतने के भारत के इंतजार को खत्म करने की पूरी कोशिश करेगी। एक चैट शो के दौरान सचिन ने कहा- अप्रैल में 11 साल हो जाएंगे, हमने कोई वर्ल्ड कप नहीं जीता है। यह एक लम्बा इंतजार है। हर कोई, मैं भी यही चाहता है कि बीसीसीआई के कैबिनेट में एक और शानदार ट्रॉफी हो।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा- 'वर्ल्ड कप' यह वह ट्रॉफी है जिसके लिए हर क्रिकेटर खेलता है। इससे बड़ा किसी क्रिकेटर के लिए कुछ और नहीं हो सकता, फिर यह छोटा फॉर्मेट हो या फिर बड़ा, वर्ल्ड कप हमेशा खास होता है। तेंदुलकर ने रोहित और द्रविड़ की जोड़ी को शानदार जोड़ी भी बताया।
उन्होंने कहा- रोहित और राहुल दोनों की एक शानदार जोड़ी है। मैं जानता हूं कि वे दोनों अपना बेस्ट देंगे और अपनी तरफ से बेस्ट तैयारी करेंगे। साथ ही जब इतने सारे लोग आपका समर्थन कर रहे हों तो आपको और क्या चाहिए। आखिर यही तो सही समय पर साथ मिलने का फायदा होता है। द्रविड़ ने काफी क्रिकेट खेला है कि उन्हें काफी समझ है। इस राह में उतार-चढ़ाव आएंगे। उम्मीद नहीं हारनी है। लगातार कोशिश करते और आगे बढ़ते रहना है।
विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाने के बाद रोहित शर्मा को भारतीय टीम का नया लिमिटेड ओवर कप्तान बनाया गया है। वेस्टइंडीज सीरीज से हिटमैन पहली बार वनडे में कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, राहुल द्रविड़ को भी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया गया।
2011 में जीता था आखिरी वर्ल्ड कप
टीम इंडिया ने आखिरी वनडे वर्ल्ड कप साल 2011 में श्रीलंका को हराकर जीता था। उस समय भारतीय टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी। वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत ने 2007 के बाद से फटाफट क्रिकेट का टूर्नामेंट नहीं जीता है। इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप और अगले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसके लिए रोहित एंड कंपनी को फेवरेट भी माना जा रहा है।

रिलेटेड पोस्ट्स