मदन लाल बोले- रोहित शर्मा की वापसी से मजबूत होगी टीम
भुवनेश्वर कुमार को मिला जीवनदान
नई दिल्ली। भारतीय टीम छह फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी। सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है। नए कप्तान रोहित शर्मा फिट होकर वापस आ चुके हैं।
उनकी वापसी पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मदन लाल ने खुशी जताई है। मदन लाल ने कहा कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 में रोहित शर्मा की वापसी से खुश हैं और उम्मीद करते हैं कि वह खेलने के लिए फिट रहेंगे।
मदन लाल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "निश्चित रूप से रोहित शर्मा की वापसी अच्छी बात है। मुझे उम्मीद है कि वह पूरी तरह से फिट हैं क्योंकि हमें वे नंबर एक और नंबर दो पर चाहिए। वनडे और टी20 में पहले दस ओवर मैच जीतने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और रोहित उस स्थिति में मास्टर हैं। इस दौरान रोहित ने बहुत सारे रन भी बनाए हैं। इसलिए यह अच्छी बात है कि वह वापसी कर रहे हैं।"
1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य मदन लाल ने दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव के चुने जाने पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा, "उन्हें चुना गया है क्योंकि उन्होंने एक दिवसीय मैचों में या टी20 मैचों में बेहतर प्रदर्शन किया है। रवि बिश्नोई के लिए एक बेहतर मौका है। मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वह एक अच्छा गेंदबाज है। उन्हें एक अच्छे क्षेत्ररक्षक के रूप में भी जाना जाता है। इसलिए हमें युवाओं को मौके देने की जरूरत है और हमें नियमित रूप से एक या दो युवाओं का चयन करना चाहिए।"
पूर्व तेज गेंदबाज मदन लाल ने आगे कहा कि चयनकर्ताओं ने भुवनेश्वर कुमार को बाहर कर सही फैसला किया है। उन्होंने कहा, "चयनकर्ताओं ने भुवनेश्वर कुमार को बाहर करने का सही फैसला किया है क्योंकि वह प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। मुझे आश्चर्य है कि वह टी 0 में भी क्यों हैं। मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें एक अवसर दिया है। उनके लिए यह एक जीवनदान है।"
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर , युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।
भारत की टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई , अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल।