खुद को एक ऑलराउंडर के रूप में तैयार कर रहा हूंः हार्दिक पांड्या

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खराब फिटनेस के चलते टीम इंडिया से ड्रॉप किए गए हार्दिक पंड्या अब इंजरी से उबर रहे हैं। आईपीएल 2022 के लिए अहमदाबाद की टीम ने उन्हें 15 करोड़ में अपने साथ जोड़ा और टीम का कप्तान भी बनाया है। आईपीएल का कप्तान बनाए जाने के बाद हार्दिक ने अपनी फिटनेस पर चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि वो अब पहले से बेहतर हैं और बहुत जल्द फैंस को उनका ऑलराउंडर खेल देखने को मिलेगा।
हार्दिक पंड्या 2019 में इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप से ही फिटनेस से जूझ रहे हैं। उन्होंने पीठ की सर्जरी भी कराई, लेकिन इसके बावजूद वे बॉलिंग फिटनेस हासिल नहीं कर पाए। आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने बॉलिंग नहीं की। टी-20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में भी उनको गेंदबाजी करते नहीं देखा गया। इसी कारण पहले हार्दिक को भारतीय टीम से अपनी जगह गंवानी पड़ी और बाद में मुंबई इंडियंस ने भी उन्हें रिटेन नहीं किया।
अपने एक बयान में हार्दिक पंड्या ने कहा- मैं ऑलराउंडर के तौर पर टीम में खेलना चाहता हूं। अगर कुछ गलत हुआ तो मैं नहीं जानता कि क्यों हुआ, लेकिन मेरी तैयारी पूरी तरह से बतौर ऑलराउंडर खेलने की चल रही है। मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। अब ये वक्त बताएगा कि आगे क्या होगा।
हार्दिक पंड्या ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा- मैंने उनसे (धोनी) से बहुत कुछ सीखा है। वे हमेशा मेरे पीछे खड़े रहे और मुझे काफी फ्रीडम भी दिया। मैंने अपने पहले इंटरनेशनल मैच के पहले ही ओवर में 19 रन खर्च किए थे। मुझे लगा कि यह मेरा पहला और आखिरी मैच है, लेकिन दूसरे ओवर में माही भाई ने मुझे बुलाया और उसके बाद चीजें बदल गईं।
अहमदाबाद की ओर से हार्दिक पंड्या पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते नजर आएंगे। इस नई भूमिका को लेकर पंड्या का कहना है कि उनकी कोशिश ड्रेसिंग रूम में खुशनुमा माहौल बनाए रखने की होगी। हार्दिक के अनुसार, मैं कोशिश करूंगा कि अपनी कप्तानी से उदाहरण सेट कर सकूं। मैं खिलाड़ियों को आरामदायक माहौल देना चाहूंगा, ताकि हर कोई घर जैसा महसूस करे।
हार्दिक पंड्या फिलहाल एनसीए में अपनी इंजरी से रिकवरी कर रहे हैं और अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज से टीम में उनकी वापसी देखने को मिल सकती है। हार्दिक ने टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट, 63 वनडे और 54 टी-20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम पर 532 रन और 17 विकेट दर्ज हैं वहीं, वनडे में उन्होंने 1286 रन बनाने के अलावा 57 विकेट चटकाए हैं। फटाफट क्रिकेट में पंड्या ने भारत के लिए 553 रन बनाने के साथ 42 खिलाड़ियों को आउट किया है।

रिलेटेड पोस्ट्स