पहली ही गेंद पर आउट हो गए ऋषभ

गुस्से से आगबबूला हुए कोहली
केपटाउन।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया 3 वनडे मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला अफ्रीकी टीम ने 4 रन से जीता। टीम इंडिया के सामने मैच जीतने के लिए 288 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 283 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। मैच में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे।
पंत जब बैटिंग के लिए आए, तब टीम का स्कोर 116/2 था और टीम को ऋषभ से विराट कोहली के साथ एक अच्छी पार्टनरशिप की जरूरत थी, लेकिन पंत ने एंडिले फेहलुकवायो की गेंद पर क्रीज से दो कदम आगे निकलकर डीप प्वाइंट के ऊपर से शॉट लगाना चाहा। इस शॉट पर वे सिसांडा मगला को आसान सा कैच दे बैठे। पंत के विकेट के बाद कोहली काफी गुस्से में नजर आए।
ऋषभ पंत के पहली ही गेंद पर गैरजिम्मेदाराना शॉट को देखकर कप्तान विराट कोहली भी हैरान रह गए और दूसरे छोर से पंत को घूरते हुए नजर आए। वाकई में पंत बहुत ही गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर मैदान से बाहर लौटे। पूरी सीरीज में पंत के बल्ले से तीन पारियों में 33.67 की औसत से कुल 101 रन देखने को मिले। पहले मुकाबले में उन्होंने 17 और दूसरे में 85 रन की पारी खेली थी।
टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 7वां विकेट 223 के स्कोर पर गंवा दिया था और हार टीम के सिर पर मंडरा रही थी, लेकिन दीपक चाहर ने 34 गेंदों पर शानदार 54 रन बनाकर मैच की तस्वीर को बदलकर रख दिया। चाहर 278 के स्कोर पर आउट हुए और इसके बाद जसप्रीत बुमराह (12) और युजवेंद्र चहल (2) रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। इस तरह टीम इंडिया लगभग जीता हुआ मैच हार गई।
मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 65 और ओपनर शिखर धवन ने 61 रन की पारी खेली। श्रेयस अय्यर का बल्ला एकदम खामोश नजर आया और वह शॉर्ट गेंद पर पुल करने की कोशिश में 26 रन बनाकर अपना विकेट दे बैठे। जबकि सूर्यकुमार यादव हैलीकॉप्टर शॉट खेलने के प्रयास में 39 रन पर आउट हुए। जयंत यादव ने 2 रन बनाए।
भारत वनडे सीरीज का एक भी मुकाबला नहीं जीत सका और अफ्रीका ने भारत के ऊपर 3-0 से क्लीन स्वीप किया। साल 2020 के बाद ये पहला मौका है जब 3 या इससे अधिक मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा हो। 2020 में न्यूजीलैंड ने अपनी सरजमीं पर भारत को 3-0 से हराया था।

रिलेटेड पोस्ट्स