केएल राहुल बोले- शॉट चयन खराब रहा

कप्तान ने बताई टीम इंडिया की कमजोरी
विपक्षी टीम पर लम्बे समय तक दबाव नहीं बना पाए
केपटाउन।
टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरे में काफी खराब प्रदर्शन रहा। टेस्ट सीरीज के बाद भारत को वनडे सीरीज में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। 3 वनडे मैचों की सीरीज में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने माना की टीम ने गलती की है। उन्होंने कहा, 'यह स्पष्ट है कि हमने गलती, इससे मैं दूर नहीं भाग रहा हूं।
हमारा शॉट चयन खराब रहा। गेंद से भी लगातार सही क्षेत्रों में हिट नहीं कर पा रहे थे। हालांकि हमने बीच-बीच में अच्छा खेल दिखाया और दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन लंबे समय तक हम दबाव बनाने में कामयाब नहीं रहे। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि जुनून और प्रयास में कमी रही, लेकिन हमने परिस्थितियों को समझने में गलती की।'
तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 288 रन का लक्ष्य दिया। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 283 रन पर ऑल आउट हो गई और इस मुकाबले को 4 रन से हार गई। भारत के लिए शिखर धवन ने 61 और विराट कोहली ने 65 रन बनाए। दूसरे विकेट लिए दोनों टीमों के बीच 98 रन की साझेदारी हुई।
धवन के आउट होने के बाद भारत का मध्य क्रम लड़खड़ा गया। पंत बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जबकि श्रेयस अय्यर 26 और सूर्य कुमार यादव 39 रन बनाकर आउट हो गए।. दीपक चाहर ने जरूर कुछ उम्मीद जगाई। उन्होंने 34 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के भी जड़े। उनके आउट होने के बाद अंतिम 2 बल्लेबाज 10 रन भी नहीं जोड़ पाए।
केएल राहुल ने दीपक चाहर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि दीपक ने हमें मैच जीतने का मौका दिया। काफी शानदार पारी खेली और मैच को रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया।
केएल राहुल ने बतौर कप्तान अपने नाम एक खराब रिकॉर्ड दर्ज कराया। वह पहले भारतीय कप्तान बने, जिनकी कप्तानी में वनडे सीरीज के तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

रिलेटेड पोस्ट्स