दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को हराया
श्रीलंका वेस्टइंडीज को हराकर ग्रुप डी में टॉप पर
त्रिनिडाड। वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 153 से हराया। उधर श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को हराकर ग्रुप डी में टॉप पर पहुंच गई है। अफ्रीका और आयरलैंड के बीच खेला गया मैच बारिश की वजह से बाधित रहा। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए। कप्तान जॉर्ज ने 93 गेंदों का सामना करते हुए 111 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 8 छक्के भी जड़े। जॉर्ज के अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने 122 गेंदों पर 96 रन की पारी खेली। वहीं माइकल कोपेलैंड ने 18 गेंदों का सामना कर 43 रन बनाए। आयरलैंड की ओर से रूबेन विल्सन ने 59 रन देकर 2 विकेट और लियाम डोहर्टी ने 60 रन देकर 2 विकेट लिए।
बारिश की वजह से दूसरी पारी को 3 ओवर कम कर दिया गया। ऐसे में आयरलैंड को डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार 312 रन का टारगेट मिला। मैथ्यू बोस्ट और लियान एल्डर की गेंदबाजी के सामने आयरलैंड की टीम 158 रन पर ही सिमट गई। मैथ्यू ने 26 रन देकर 3 विकेट और लियाम ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए। आयरलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन नाथन ने बनाए। उन्होंने 33 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली।
दिन के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया और ग्रुप डी के पहले स्थान पर कब्जा किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 250 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से केविन विकम ने 92 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली और जॉर्डन जॉनसन ने 56 गेंदों पर 47 रन बनाए।
वहीं 251 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 48.2 ओवर में 7 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज सादिशा राजपक्सा ने 76 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने टीम की जीत तय कर दी थी। श्रीलंकाई टीम लगातार तीसरी जीत के साथ ग्रुप डी में टॉप पर है। वेस्टइंडीज की यह दूसरी हार है और वह ग्रुप में तीसरे नंबर पर है।