बल्लेबाजों ने फिर डुबोई लुटिया

पहला वनडे 31 रन से हारा भारत
पार्ल।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एक दिवसीय मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह असफल रही और टीम 31 रन से हार गई। शिखर धवन (79 रन), विराट कोहली (51 रन) और शार्दुल ठाकुर (50 रन नाबाद) के अलावा कोई भी बल्लेबाज रंग में नहीं दिखा। 
शार्दुल ठाकुर ने आखिरी ओवरों में अच्छे शॉट खेल कर 43 गेंदों में 50 रन बनाए, लेकिन वे जीत नहीं दिला सके। 297 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन ही बना सकी। इससे पहले, रेसी वान डेर डुसेन (129) और कप्तान तेंबा बावुमा (110 रन) ने शतक लगाकर दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट पर 296 रन पर पहुंचाया। 
कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
विराट कोहली सचिन तेंदुलकर 5065 रन को पीछे छोड़कर विदेशों में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गये। कोहली ने यह उपलब्धि यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में हासिल की। कोहली ने तीन चौकों की मदद से 63 गेंद में 51 रन बनाये। कोहली के नाम पर अब एकदिवसीय मैचों में विदेशी सरजमीं पर 5108 रन दर्ज हो गए हैं। श्रीलंका के कुमार संगकारा (5,518) विदेशी सरजमीं पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स